मुंबई. महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने 19 राजनैतिक दलों द्वारा अपना सालाना ऑडिट और इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज पेश नहीं किए गए थे. जुलाई महीने इन राजनैतिक दलों को राज्य चुनाव आयुक्त ने नोटिस जारी कर कहा था कि क्यों ना इनकी मान्यता रद्द की जाए?
इनमें से कुछ दलों ने चुनाव आयोग को अपना स्पष्टीकरण दिया था जिस पर कई दलो के स्पष्टीकरण पर आयोग सहमत नहीं हुआ.
इसके बाद 19 में से 16 राजनैतिक दलो की मान्यता राज्य चुनाव आयोग ने रद्द कर दी. यह फैसला राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहरिया ने लिया.
इन राजनैतिक दलो में रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया, राजू शेट्टी की स्वाभिमानी पक्ष,कपिल पाटिल की लोकभारती,विनय कोरे की जनसुराज्य शक्ति और आल इंडिया क्रांतिकारी कांग्रेस शामिल है.