नई दिल्ली. शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘डिजिटल इंडिया’ को लेकर बड़ा हमला किया है. शिवसेना ने सामना में ‘डिजिटल इंडिया’ योजना पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘ये सही बात है कि प्रधानमंत्री मोदी बेहद लोकप्रिय हैं. वे जहां भी जाते हैं मोदी-मोदी के नारे लगते हैं लेकिन नेहरू और इंदिरा उस समय बेहद लोकप्रिय थे जब सोशल मीडिया नहीं था.’
शिवसेना ने लिखा, ‘दूरदर्शन ने 1982 से पूरे भारत में अपने कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू किया. 15 अगस्त, 1982 को स्वतंत्रता दिवस पर इंदिरा गांधी के राष्ट्र के लिए संबोधन का पहली बार दूरदर्शन पर रंगीन प्रसारण किया गया था. बाद में राजीव गांधी कंप्यूटर का युग लाए और उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर गांव में फोन हो और एसटीडी बूथ हों. उन्हें और उनके सलाहकार सैम पित्रोदा को भारतीय दूरसंचार क्षेत्र का रचनाकार समझा जाता है.’