Tej Pratap Yadav on Chandrika Rai: शुक्रवार को जब तेज प्रताप यादव से ससुर चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उनकी कोई हैसियत, कोई वजूद नहीं है. जनता उनको नहीं लालू जी को चाहती है. उनका जेडीयू में जाने से कोई फायदा नहीं है. जेडीयू के कई एमएलए हमारे संपर्क में हैं. कुछ दिनों में वो हमारे पास आने वाले हैं. हम आपको जल्द ही न्यूज़ देंगे.'
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने को लेकर कहा कि चंद्रिका राय की कोई हैसियत, कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘बिहार की जनता लालू यादव को जानती है किसी चंद्रिका राय-फंद्रिका राय को नहीं जानती है.’ तेज प्रताप यादव ने कहा कि चंद्रिका राय के जेडीयू में जाने से कोई फायदा नहीं होगा, उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और वो अगले कुछ दिनों में इसका एलान कर देंगे.
शुक्रवार को जब तेज प्रताप यादव से ससुर चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उनकी कोई हैसियत, कोई वजूद नहीं है. जनता उनको नहीं लालू जी को चाहती है. उनका जेडीयू में जाने से कोई फायदा नहीं है. जेडीयू के कई एमएलए हमारे संपर्क में हैं. कुछ दिनों में वो हमारे पास आने वाले हैं. हम आपको जल्द ही न्यूज़ देंगे.’
ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा, ‘कोई भी चुनाव लड़े. उन लोगों से मेरा कोई संबंध नहीं हैं. सारा रिश्ता-नाता तभी खत्म हो गया था. मामला कोर्ट में है. मैं नारी का सम्मान करता हूं इसलिए कुछ बोल नहीं रहा. मेरे पास भी बहुत सबूत है. कई सारे वीडियो क्लिप है, जिसे मैं दिखा सकता हूं.’ तेज प्रताप ने कहा कि जो भी मुकाबला करना चाहता है, सामने आकर करे और आकर हमसे फरिया ले.
.@TejYadav14 का ससुर के खिलाफ अभद्र टिपण्णी.कहा मेरे सामने खड़ा होने की औकात नहीं.कौन है चंद्रिका-फन्द्रिका राय. हिम्मत है तो आएं मेरे गेट पर फरिया लें.जनता @laluprasadrjd को चाहती है.पत्नी एश्वर्या राय के चुनाव लड़ने पर पहली बार खुल कर बोले – जिसको लड़ना है लड़े मुझे नहीं मतलब. pic.twitter.com/Gjz8EA3Jaj
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) August 21, 2020
गौरतलब है कि गुरुवार को तेज प्रताप यादव के ससुर और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय दो विधायकों के साथ जेडीयू में शामिल हो गए थे. इस दौरान उन्होंने आरजेडी, लालू प्रसाद, तेज प्रताप और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों भाई सुरक्षित सीट की तलाश में हैं लेकिन उन्हें कोई सेफ सीट नहीं मिलेगी. एश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कोई भी भारत का नागरिक जो 25 साल से ज्यादा उम्र का है और दिमागी रूप से स्वस्थ है चुनाव लड़ सकता है. तभी से कयास लगाया जा रहा है कि एश्वर्या राय बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.
https://www.youtube.com/watch?v=kMifOy_kTuM