Chandrakant Patil On Shivsena: BJP नेता बोले- महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार, पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

Chandrakant Patil On Shivsena: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शिवसेना को लेकर बड़ा बयान दिया है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा शिवसेना से हाथ मिलाने के लिए बीजेपी तैयार है. हालांकि हम अगला चुनाव अकेले दम पर लड़ेंगे. लेकिन जरूरत पड़ने पर सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिला सकते हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं से अगला चुनाव अकेले दम पर लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Advertisement
Chandrakant Patil On Shivsena: BJP नेता बोले- महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को तैयार, पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

Aanchal Pandey

  • July 28, 2020 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Chandrakant Patil On Shivsena: महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के एक बयान ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना से हाथ मिलाने के लिए बीजेपी तैयार है. हालांकि, पाटिल ने कहा कि हम केवल सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ हाथ मिला सकते हैं.

शिवसेना और बीजेपी का 25 साल का साथ उस वक्त टूटा, जबकि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से हाथ मिला लिया और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनाई. शिवसेना और बीजेपी के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर रार था. महा विकास अघाड़ी की सरकार में मुख्यमंत्री की कुर्सी उद्धव ठाकरे के पास है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अगर हम सत्ता में वापस आते हैं और शिवसेना के साथ गठबंधन करते हैं, तो इसका मतलब नहीं है कि हम उनके साथ चुनाव लड़ेंगे. हम महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र के बीजेपी नेताओं से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप लोग तैयारी कीजिए कि आगामी चुनाव के दौरान पार्टी को किसी भी तरह की समस्या या दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर एक तस्वीर डाली थी, जिसमें उद्धव और अजित एक गाड़ी में बैठे हैं, जिसकी स्टियरिंग अजित के हाथों में है. ठीक इससे एक दिन पहले उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर तीन पार्टियां की सरकार ऑटो रिक्शा है तो उसकी स्टियरिंग मेरे पास है. इन दिनों बीजेपी शिवसेना पर नरम रुख अपनाए हुए हैं.

Asaduddin Owaisi Oppose PM Modi Ayodhya Visit: असदुद्दीन ओवैसी बोले- PM नरेंद्र मोदी का राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होना संविधान की शपथ का उल्लंघन

Mayawati on Rajasthan political crisis: राजस्थान की राजनीति में फिर ट्विस्ट, बागी बीएसपी विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी मायावती

Tags

Advertisement