Sachin Tendulkar Priases James Anderson: सचिन तेंदुलकर बोले- जेम्म एंडरसन पहले ऐसे गेंदबाज जो रिवर्स आउटस्विंगर डाल सकते हैं

Sachin Tendulkar Priases James Anderson: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जेम्स एंडरसन एकमात्र गेंदबाज हैं, जो रिवर्स आउटस्विंगर डाल सकते हैं. जिसमें उनकी कलाई की स्थिति पारंपरिक इनस्विंगर जैसी होती है. तेंडुलकर ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एजिस बॉउल में चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में एंडरसन इंग्लैंड के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं.

Advertisement
Sachin Tendulkar Priases James Anderson: सचिन तेंदुलकर बोले- जेम्म एंडरसन पहले ऐसे गेंदबाज जो रिवर्स आउटस्विंगर डाल सकते हैं

Aanchal Pandey

  • July 11, 2020 12:30 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Sachin Tendulkar Priases James Anderson: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जेम्स एंडरसन एकमात्र गेंदबाज हैं, जो रिवर्स आउटस्विंगर डाल सकते हैं. जिसमें उनकी कलाई की स्थिति पारंपरिक इनस्विंगर जैसी होती है. तेंदुलकर ने इसे रिवर्स रिवर्स स्विंग नाम दिया. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के साथ अपने 100 एमबी ऐप पर तेंडुलकर ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एजिस बॉउल में चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में एंडरसन इंग्लैंड के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं.

तेंदुलकर ने लारा से कहा, रिवर्स स्विंग के मामले में जिम्मी एंडरसन संभवत: पहले गेंदबाज हैं, जो रिवर्स स्विंग को भी रिवर्स करते हैं. अगर सरल शब्दों में कहें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए पारंपरिक स्विंग में गेंद का चमकदार हिस्सा बाहर की तरफ और खुरदुरा हिस्सा अंदर की तरफ होता है. रिवर्स आउटस्विंगर के मामले में गेंद का मूवमेंट बदल जाता है मतलब वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर की तरफ निकलती है, लेकिन चमकदार हिस्सा बाहर की तरफ ही रहता है.

तेंदुलकर के अनुसार जब उन्होंने एंडरसन की कलाई की स्थिति पर ध्यान दिया तो उन्होंने उन्हें रिवर्स आउटस्विंगर करते हुए देखा जिसमें कलाई की स्थिति पारंपरिक इनस्विंगर की तरह थी. ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं सुना था. तेंदुलकर ने कहा, मैंने कई बार अनुभव किया कि वह गेंद को ऐसे पकड़ते हैं जैसे आउटस्विंगर करना चाहता हों, लेकिन गेंद छोड़ते समय वह गेंद को अंदर लाने की कोशिश करते हैं.

उन्होंने कहा, अधिकतर बल्लेबाज कलाई की स्थिति पर गौर करते हैं और वह असल में क्या करते हैं. वह आपको दिखाएगा कि वह इनस्विंगर कर रहे हैं, लेकिन गेंद के दोनों हिस्सों के बीच असंतुलन से वह बाहर की तरफ निकलेगी. तेंदुलकर ने कहा कि अपनी कलाई की स्थिति में तेजी से बदलाव करके एंडरसन बल्लेबाज को शॉट मारने के लिए मजबूर कर देते हैं.

Stuart Broad Express His Anger: प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलने पर छलका ब्रॉड का दर्द, कहा- निराश और गुस्से में था

Saurav Ganguly On Asia Cup: सौरभ गांगुली बोले- एशिया कप होगा रद्द, IPL होने की संभावना बढ़ी

Tags

Advertisement