बीजिंग. ब्रिटेन के एक समाचार चैनल को को दिए एक साक्षात्कार में दलाई लामा ने कहा है कि कोई महिला भी उनकी जगह ले सकती है, बशर्ते वह दिखने में आकर्षक होनी चाहिए. उनकी इस टिप्पणी के बाद उन पर लैंगिक भेदभाव का आरोप लगाया जा रहा है. समाचार पत्र गार्जियन के अनुसार, बीबीसी की संवाददाता क्लिवे मैरी ने कहा कि दलाई लामा ने टिप्पणी की, ‘मेरा मतलब यह है कि महिला दलाई लामा बनने वाली महिला को बेहद आकर्षक होना चाहिए. नहीं, तो इसका कोई मतलब नहीं होगा.’
मैरी ने कहा, ‘सचमुच? आप मजाक तो नहीं कर रहे.’ 14वें दलाईलामा ने कहा, ‘नहीं, यह सच है.’ उन्होंने कहा कि भविष्य में महिला दलाईलामा को नकारने का कोई कारण नहीं है. बौद्ध नेता की इस टिप्पणी से उन पर लैंगिक भेदभाव के आरोप लग रहे हैं, जिसके कारण 14 सितंबर से शुरू होने वाले उनके ब्रिटेन दौरे के उतना प्रभावी नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है. गार्जियन की रपट के मुताबिक, महिलाओं की समानता के प्रचारकों ने कहा कि दलाई लामा की टिप्पणी निराशाजनक है.