Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gold prices in India: सोना और चांदी हुआ पचास हजारी, सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 51,020 तक पहुंची

Gold prices in India: सोना और चांदी हुआ पचास हजारी, सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने की कीमत 51,020 तक पहुंची

Gold prices in India: सर्राफा बाजारों में गुरूवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51020 रुपये पर पहुंच गई. गुरूवार सुबह सोने की कीमत में 196 रूपये की तेजी आई जिसके बाद सोने की कीमत 51020 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाकर बंद हुई. गौरतलब है कि सोने में निवेश को उतार-चढ़ाव के दौरान कवच के रूप में देखा जाता है.

Advertisement
gold price per 10 gram
  • July 9, 2020 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय बाजार में लगातार गिरती कच्चे तेल की कीमतों के चलते निवेश को लेकर फैली वैश्विक अनिश्चितत्ताओं के बीच सोने के दाम दिनों-दिन नई ऊंचाईयां छू रहा है. देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरूवार को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 51020 रुपये पर पहुंच गई. गुरूवार सुबह सोने की कीमत में 196 रूपये की तेजी आई जिसके बाद सोने की कीमत 49,122 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाकर बंद हुई.

चांदी भी कीमत में भी जमकर इजाफा हुआ. गुरुवार को चांदी 1092 रुपये महंगी होकर 51,232 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार को 23 कैरेट सोना 195 रुपये की बढ़त के साथ 51020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 179 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 45,175 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जानकारों के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से सोने में निवेश को सबसे सुरक्षित माना जा रहा है जिसकी वजह से सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस साल की शुरुआत से अब तक यानी करीब छह महीने में गोल्ड में 25 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. 1 जनवरी को सोना 39,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास था जो अब 50 हजार के करीब पहुंचने वाला है.

गौरतलब है कि सोने में निवेश को उतार-चढ़ाव के दौरान कवच के रूप में देखा जाता है. अगर आप यदि मौजूदा कीमत पर सोना खरीदने का मन बना चुके हैं तो एक तो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सोच कर रखें और ज्यादा रिटर्न की उम्मीद न करें.

Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदेना का सुनहरा मौका, 4677 रूपये प्रति ग्राम की दर पर गोल्ड बेचेगी मोदी सरकार

Gold Silver Prices Hike: ईरान- अमेरिका तनाव के बीच सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, अब तक का सबसे मंहगा गोल्ड

https://www.youtube.com/watch?v=6osxVrq3GuU

Tags

Advertisement