लालू का हमला, भागवत को भारत रत्न क्यों नहीं दे देते मोदी

बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं. आरजेडी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के विचार पर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. लालू ने यह भी साफ़ कर दिया कि उनके होते हुए आरक्षण ख़त्म करने की बीजेपी की सारी इच्छाएं अधूरी रह जाएंगी.

Advertisement
लालू का हमला, भागवत को भारत रत्न क्यों नहीं दे देते मोदी

Admin

  • September 29, 2015 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गई हैं. आरजेडी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के विचार पर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की. लालू ने यह भी साफ़ कर दिया कि उनके होते हुए आरक्षण ख़त्म करने की बीजेपी की सारी इच्छाएं अधूरी रह जाएंगी.
 
लालू यादव ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए भले ही उन्हें फांसी पर भी चढ़ा दिया जाए, लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगे. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को भारत रत्न दे दें, लेकिन पिछड़ों, दलितों, गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दे, मैं चुप नहीं बैठूंगा.

Tags

Advertisement