Weather Forecast Summer Heat Wave India: कोरोना महामारी के बीच उत्तर और पश्चिम भारत में लू के साथ भीषण गर्मी का आगाज हो गया है. राजधानी दिल्ली में अधिकतम पारा 47.6 डिग्री के पार तो राजस्थान के चुरू में पारा 50 डिग्री पहुंच गया.
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच उत्तर और पश्चिम भारत के कई इलाकों में गर्मी और लू की मार बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार तो राजस्थान के चुरू में पारा 50 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिन गर्मी का सितम बरकरार रहेगा. बाद में राहत की आशा जरूर है.
आईएमडी के अनुसार, बड़े इलाके में लगातार 2 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किए जाने पर पर लू की घोषणा जाती है वहीं पारा 47 होने पर प्रचंड लू की घोषणा की जाती है. हालांकि, दिल्ली जैसे छोटे इलाके में पूरे दिन भी 45 डिग्री तापमान होने पर लू की घोषणा की जा सकती है.
राजस्थान में भी गर्मी का कहर जारी है. प्रदेश के कई इलाके प्रचंड लू का सामना कर रहे हैं जहां चुरू जिले में पारा 50 डिग्री छू गया. हालांकि, इससे पहले भी कई बार चुरु का तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो 19 मई 2016 को राजस्थान के चुरू का तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Maximum temperature of 50°C was recorded in Churu, it is the highest recorded temperature in the country for the day (26 May): Ravindra Sihag, Scientist at India Meteorological Department (IMD), Churu (26.05.20) #Rajasthan pic.twitter.com/5nHW3C9Onl
— ANI (@ANI) May 27, 2020
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी की मार जारी है. बीकानेर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री, गंगानगर में 47 डिग्री, कोटा में 46.6 डिग्री और जयपुर में 45 डिग्री तक पहुंच रहा है.