नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में तेजी रुकी नहीं है. दिल्ली नगर निगम के ताजा आंकड़े के मुताबिक़ पिछले एक हफ्ते में करीब 2200 नए मामले सामने आए हैं. इनमें दिल्ली से जुड़े अब तक डेंगू के 5982 मामले सामने आए हैं जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़े 3791 था. इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि आंकड़ों में इतना ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है.
हालात काबू में हैं. सरकार ने डेंगू को लेकर जागरुकता फैलाई है और मेडिकल सुविधा को लेकर सभी चीजों का खयाल रख रही है. दूसरी तरफ इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही केजरीवाल सरकार को फटकार लगा चुकी है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आखिर डेंगू को लेकर सरकार ने कितने पैसे खर्च किए.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी रिपोर्ट: