तिरूवनंतपुरम. केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.keralagov,in को पाकिस्तान के कुछ संदिग्ध हैकरों ने हैक कर लिया. पाकिस्तान के हैकरों ने वेबसाइट को हैक करके उस पर जलते हुए तिरंगे और पाकिस्तान समर्थक नारे पोस्ट किए थे.
सरकार ने साइबर शाखा के साथ मिलकर शनिवार रात केरल सरकार वेबसाइट की हैकिंग की जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने रविवार पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हैकिंग एक ‘गंभीर मुद्दा’ है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि केरल पुलिस की साइबर डोम फैसिलिटी के शुरू हो जाने के बाद राज्य सरकार जरूरी कदम उठाएगी. हालांकि इमेजिंग प्रौद्योगिकी विकास केन्द्र ने वेबसाइट को ठीक कर दिया है, जिसका कहना है कि वेबसाइट सर्वर हैक नहीं किया था.
IANS