Happy Navratri 2020 Shayari: चैत्र नवरात्रि पर माता की भक्ति करने के साथ ही घर बैठे अपनों को इन शायरी के साथ दें नवरात्रि की शुभकामनाएं

Happy Navratri 2020 Shayari: नवरात्र का महत्व हिंदू धर्म में काफी विशेष होता है. देशभर में इसकी शुरुआत होते ही सभी माता की भक्ति और पूजा पाठ में लीन हो जाते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी. इन नौ दिनों में देवी ने नौ स्वरूप की पूजा होती है. आप इस खास दिन पर घर बैठे अपने रिश्तेदारों, परिवार वालों और मित्रों को नवरात्रि की शुभकामना इन शायरी के साथ भेज सकते हैं.

Advertisement
Happy Navratri 2020 Shayari: चैत्र नवरात्रि पर माता की भक्ति करने के साथ ही घर बैठे अपनों को इन शायरी के साथ दें नवरात्रि की शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • March 24, 2020 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. वैसे तो नवरात्रि का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है. लेकिन उत्तर भारत में इसकी अलग ही धूम देखने को मिलती है. इस अवतर पर माता के नौ रूपों की 9 दिनों तक पूजा होती है. इसलिए इसे नवरात्रि कहा जाता है. हिंदू धर्म में नवरात्रि चैत्र नवरात्रि का खास महत्व होता है. नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को लोग पूरे परिवार के साथ पूरे आनंद से मनाते हैं. ऐसे में जो लोग आपसे दूर है उन्हें भी आप नवरात्रि की इन बेहतरीन शायरी के साथ बधाई भेज नवरात्रि की शुभाकामनाएं दे सकते हैं.

नवरात्रि के मौके पर विशेष रूप से नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा होती है. भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करते हैं. कल से शुरू होने वाले इस त्योहार के लिए लोगों ने विशेष त्यारियां भी कर ली है. इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी 25 मार्च से विक्रम नवसंत्सवर 2077 का प्रारंभ होगा. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ होता है.

चैत्र नवरात्रि के इस खास दिन पर आप अपनों को इन बेहतरीन शायरी के साथ शुभकामना भेज सकते हैं.

  1. हमें था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,

    होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई.

    चैत्र नवरात्रि  की शुभकामनाएं..

  2. नव दीप जले, नव फूल खिले,

    जीवन को नित नई बहार मिले।

    नवरात्र के पावन अवसर पर,

    आपको माता रानी का प्यार मिले।

    चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभाकामनाएं

  3. जगत की पालनहार है मां,

    जीवन की मुक्ति का धाम है मां।

    हमारी तुम्‍हारी भक्ति का आधार है मां,

    सबकी रक्षा की अवतार है मां।

    चैत्र नवरात्र की आपको सपरिवार शुभकामनाएं

Chaitra Navratri 2020: कब है चैत्र नवरात्रि 2020, जानिए घटस्थापना मुहूर्त और मां दुर्गा के नौ रूप

Tags

Advertisement