यशवंत ने की मोदी की आलोचना, बोले G4 के साथ जाना गलत फैसला

बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने जी-4 नेशंस के साथ जुड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में परमानेंट सीट के लिए यूपीए सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है. भारत को परमानेंट के सीट के लिए अलग से कोशिश करनी चाहिए और नया तरीका अपनाना चाहिए. भारत के अलावा जर्मनी, जापान और ब्राजील जी 4 के मेंबर हैं.

Advertisement
यशवंत ने की मोदी की आलोचना, बोले G4 के साथ जाना गलत फैसला

Admin

  • September 27, 2015 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने जी-4 नेशंस के साथ जुड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में परमानेंट सीट के लिए यूपीए सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है. भारत को परमानेंट के सीट के लिए अलग से कोशिश करनी चाहिए और नया तरीका अपनाना चाहिए. भारत के अलावा जर्मनी, जापान और ब्राजील जी 4 के मेंबर हैं. 
 
कांग्रेस की रणनीति पर चल रहे हैं मोदी
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार की रणनीति पर चलकर गलत किया है. यूएन में परमानेंट सीट को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”मैं इस बात से समहत हूं, मोदी सरकार कांग्रेस (मनमोहन सरकार) की नीतियों पर यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में सीट हासिल करना चाहती है. जी-4 नेशंस की यूनिटी के चलते परमानेंट सीट के लिए हमें नई गाइडलाइंस पर चलना होगा.” सरकार की विदेश नीति में कमजोरी के सवाल पर पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि ब्राजील एक डेवलपिंग देश है और बाकी दो देश (जापान और जर्मनी) डेवलप्ड हैं. हमें जी-4 देशों के साथ नहीं जाना चाहिए.

Tags

Advertisement