JEE Main 2020 April Registration Date Extended: एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2020 अप्रैल एग्जाम के लिए ऑऩलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दिया है. इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइऩ आवेदन 12 तक दिय गये स्टेप्स के साथ कर सकते हैं.
नई दिल्ली. JEE Main 2020 April Registration Date Extended: जेईई मेंस अप्रैल 2020 एग्जाम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल एनटीए ने जेईई मेंस अप्रैल एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दिया है. जो अभ्यर्थी एनटीए जेईई के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अब 12 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स पढ़ लें.
एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो स्टूडेंट 12 मार्च रात 5 बजे तक जेईई मेन्स एग्जाम के लिए jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. साथ ही भरे गए फार्म में कोई भी गलती होने पर उसे सुधार सकते हैं. अन्यथा 12 मार्च 5 बजे के बाद स्टूडेंट का फार्म भरने का समय समाप्त हो जाएगा. फार्म भरने से संबंधित अन्य जानकारी के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
साथ ही साथ एनटीए ने पीडब्ल्यूडी यानी कि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी एक नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस की मानें तो PwD अभ्यर्थियों को एग्जाम में 1 घंटे अतिरिक्त यानी कि 4 घंट का समय दिया जाएगा. बता दें कि दिव्यांग अभ्यर्थियों को एग्जाम में पहले सिर्फ 3 घंटे मिलता था. जिनकी वजह से उन्हें दिक्कत होती थी. इसी कारण विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है.
बता दें, कि उन्हीं अभ्यर्थियों को 4 घंटे का समय मिलेगा जिनके पास शारीरिक प्रमाण पत्र पर चिफ मेडिकल ऑफिसर, सिविल सर्जन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट द्वारा विस्तार रुप से दिव्यांग होने की कमियां लिखायी गयी हों. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.