Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi Geet Bhojpuri Holi 2020 Songs Videos: इस होली इन भोजपुरी गानों का भी चढ़ेगा गहरा रंग, खेसारी लाल यादव, निरहुआ और अक्षरा सिंह के नए होली सॉन्ग हुए रिलीज

Holi Geet Bhojpuri Holi 2020 Songs Videos: इस होली इन भोजपुरी गानों का भी चढ़ेगा गहरा रंग, खेसारी लाल यादव, निरहुआ और अक्षरा सिंह के नए होली सॉन्ग हुए रिलीज

Holi Geet Bhojpuri Holi 2020 Songs Videos: होली आने में अब बस कुछ ही समय रह गया है. लेकिन लोग अभी से ही इसकी खुशी में गाने और झूमने लगे हैं. वैसे तो होली का त्योहार पूरे भारत में धूम धाम के साथ मनाया जाता है लेकिन खास कर बिहार में इसकी अलग ही हलचल देखने को मिलती है. गाने, खाने और रंग लगाने के साथ ही सभी मौज मस्ती के साथ ही होली मनाते हैं. होली2020 के लिए भोजपुरी के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे.

Advertisement
Holi Geet Bhojpuri Holi 2020 Songs Videos
  • March 5, 2020 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. होली को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गाने यूट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं और भोजपुरी गानों के साथ ही होली का रंग भी चढ़ना शुरू हो चुका है. खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह के साथ ही इस बार अक्षरा सिंह ने भी होली के कई गाने रिलीज किए है,जो अभी से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. तो देर किस बात की आप भी होली की तैयारियों में लग जाइये और होली के दिन झूमने के लिए अपनी लिस्ट में भोजपुरी के इन टॉप होली सॉन्ग को शामिल कीजिए.

1.जीजा के पैंट में बम डलाई
होली में जीजा साली की मस्ती के साथ ही अक्षरा सिंह का ये होली स्पेशल भोजपुरी गाना काफी मजेदार है.इस गाने का नाम है जीजा के पैंट में बम डलाई. ये गाना रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच छाया हुआ है.

2. होली कब तु मनईबु
पवन सिंह का नया होली स्पेशल भोजपुरी गाना होली कब तु मनईबु भी तेजी से वायरल हो रहा है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे ही हिट जोड़ी को इस होली के गाने में काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल हैं दिन भर पर टिक टॉक पर मुंह बिचकइबू त रंगवा कब लगवइबू हो.

3.लगाके करुआ तेल अईलु
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने गाने के साथ ही हर त्यौहार को और भी मजेदार भी बना देते हैं. होली से लेकर दीवाली और छठ तक खेसारी लाल के गाने के बिना अधूरे होते हैं. इस बार होली में खोसारी लाल का होली सॉन्ग वीडियो लगाके करुआ तेल अईलु रिलीज किया गया है.

4.कोरोना वायरस बा चोली में
कोरोना वायरस पर भी होली में कई गाने रिलीज किए गए हैं. कोरोना वायरस बा चोली में गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में होली का जिक्र करते हुए कोरोना वायरस का भी जिक्र किया है. इस गाने को आर्यन ने गाया है

5.साली ले ला माजा पिचकारी के
खेसारी लाल का एक और भोजपुरी होली सॉन्ग यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. साली ले ला माजा पिचकार के गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

6.प्राइवेट रोमांस
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह ने भी होली 2020 के लिए कई गाने रिलीज किए हैं. प्राइवेट रोमांस गाना कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था,जिसमें अक्षरा सिंह डांस करती नजर आ रही है. इस गाने को खुद अक्षरा ने गाया है.इस विडियो को उन्होंने टिक टॉक स्पेशल सॉन्ग बताया है.

7.रेलिंग पर चढ़ के
खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी होली सॉन्ग रेलिंग पे चढ़ पर सभी खूब झूम रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 25 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में देखा जा सकता है कि भाभियाँ छत पर चढ़कर देवर के उप्पर बाल्टी से रंग फेकती है और रंग गिरने के बाद देवर भी भाभी के साथ होली के रंग रंगीन होकर मस्ती करने लगते हैं.

8. होलिया में लागी बड़ी डर
आम्रपाली दुबे का नया होली भोजपुरी गाना होलिया में लागी बड़ी डर रंग में और भंग लगा रहा है. इस होली के गाने में आम्रपाली भी जमकर डांस करती नजर आ रही है. इस गाने को सुन आप भी होली के दिन झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

9.कमरिया हिला रही है
लॉली पॉप सॉन्ग के मशहूर भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह का होली स्पेशल सॉन्ग कमरिया हिला रही है यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही काफी ट्रेंड कर रहा है. ये गाना पवन सिंह ने हिंदी में गाया है. होली के खास मौके पर पवन सिंह ने पहली बार हिंदी में होली गाना लॉन्च किया है.

10. मूड बनाने में टाइम तो लगता है
पवन सिंह और काजल राघवानी का गाना मूड बनाने में टाइम तो लगता है को भी यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है. दरअसल से गाना भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र का है, फिल्म होली के मौके पर रिलीज हो रही है. वहीं इसके होली सॉन्ग को 29 फरवरी को रिलीज किया गया था.

Also Read:

Bollywood Holi Songs 2020: होली खेले रघुबीरा से लेकर बलम पिचकारी तक वो गाने जिन्हें तेज आवाज में चलाए बिना नहीं बनता माहौल

Happy Holi 2020 Wishes Advance: होली पर इन GIF मैसेज को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Tags

Advertisement