UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 15 मार्च से किया जाएगा, जबकि 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से किया जाएगा. वहीं रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह या फिर मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. UP Board Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी कि यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को सफलता पूर्वक संपन्न करा ली गई है, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च 2020 को खत्म होंगी. इसके बाद बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन में जुट जाएगा. कॉपियों का मूल्यांकन होने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को बता दूं कि बोर्ड द्वारा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग 15 मार्च से की जाएगी, जबकि 12वीं के कॉपियों की चेकिंग 16 मार्च 2020 से की जाएगी. मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बोर्ड सभी मूल्यांकन केंद्रों की कॉपियों को बोर्ड ऑफिस भेजा जाएगा. जहां पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
बता दें, इस बार यानी कि 2020 यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 55 लाख स्ट्डेंट्स शामिल हुए हैं. लगभग 10वीं की परीक्षा लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्वक ढंग से आयोजित करा ली गई है. वहीं 12वीं का आखिरी पेपर कल यानी कि 6 मार्च को है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्रैल के आखिरी सप्ताह या फिर मई के फर्स्ट वीक में जारी किया जा सकता है.
यूपी बोर्ड द्वारा स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल के लिए फॉर्म रिजल्ट घोषित करने के बाद जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स अपनी कॉपी की स्क्रूटनी कराना चाहेंगे वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. वही जो स्टूडेंट्स एक या 2 विषय में फेल होंगे वो कंपर्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=47eYH5tk9A8