Holi 2020 Shayari in Hindi: होली के पावन मौके पर इन शायरियों को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Holi 2020 Shayari in Hindi: होली का पावन पर्व देशभर में 9-10 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोगों ने एक दूसरे को बधाई देनी भी शुरू कर दी हैं. अगर आप भी इसी तैयारी में हैं तो हम आपके लिए लाए हैं होली पर भेजे जाने वाली शानदार शायरियां जिन्हें भेजकर अपनों से कहें हैप्पी होली.

Advertisement
Holi 2020 Shayari in Hindi: होली के पावन मौके पर इन शायरियों को भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • March 2, 2020 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत में होली का पावन पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार की होली 9-10 मार्च को मनाई जाएगी. अब होली में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. 9 मार्च की रात को होलिका दहन और 21 मार्च को गुलाल से होली खेली जाएगी. होली अपनों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने का पर्व है.

होली के दिन दिन पुरानी गलतियां भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी जाती हैं. ऐसे में अगर आप दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों से दूर हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं शानदार होली पर भेजी जाने वाली हिन्दी शायरी.

होली पर इन शायरियों को अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को भेजकर उनकी होली और भी ज्यादा खास बना सकते हैं. जिससे आपके मधुर रिश्ते इस होली के रंग में रंग कर और भी अधिक मजबूत हो जाए. नीचे पढ़िए होली की बेहतरीन शायरी.

गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले

खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

Holashtak Time 2020: होली से पहले होलाष्टक समय शुरू, मांगलिक कार्यों पर लगी रोक, ये हैं जरूरी उपाय

Holi 2020 Shubh Sanyog: होली 2020 पर 499 साल बाद बनेगा शुभ संयोग, देश में आएगी शांति और खुशहाली

Tags

Advertisement