Donald Trump India Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत दौरे पर पहुंचे हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. पढ़िए सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर क्या क्या कहा.
अहमदाबाद. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप दो दिवसीय भारत दौर पर अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भारतीय संस्कृति के अनुसार उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और पीएम मोदी के साथ सीधा महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचे और राष्ट्रपति की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की.
आश्रम से चरखा चलाने से सूत काटने तक की जानकारी लेने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे जहां लाखों की तादाद में भीड़ उनको सुनने और देखने के लिए जोशीले अंदाज में इंतजार कर रही है.
सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. काफी यूजर्स ने राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार के भारत दौरे को लेकर ”अतिथि देवो भव:” लिखा है. और भी लोग तरह की तरह की फनी मीम्स बनाकर भी डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत कर रहे हैं. नीचे देखिए अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन.
https://twitter.com/AbhaySh81500657/status/1231847762817208320
#NamasteyTrump #TrumpInIndia pic.twitter.com/H9Apys3BwM
— Shyamajyoti Makar (@makarbjp) February 24, 2020
The US will always be faithful and loyal friend of India; thank you for spectacular welcome: US President @realDonaldTrump #TrumpVisitWithTimes#IndiaWelcomesTrump #TrumpInIndia
Keep following our LIVE blog: https://t.co/FEWyCUgyCo pic.twitter.com/QnHBf3vGPn
— Shobhit Agarwal (@TheShobhitAzad) February 24, 2020
https://twitter.com/KonduruDinesh1/status/1231859617774202880
प्रेसिडेंट @realDonaldTrump की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है।
एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की Progress and Prosperity का नया दस्तावेज बनेगा: PM @narendramodi जी#NamsteTrump#NamasteyTrump#TrumpIndiaVisit #TrumpInIndia #TrumpIndiaVisit pic.twitter.com/E9Q4RJgNXn— Vikash Sagar 🇮🇳 (@vikashsagar25) February 24, 2020