RRB Recruitment 2020: भारतीय रेलवे के 2792 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हो गया है. अगर आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बिना देर किये इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का स्टेप्स दिया गया है.
नई दिल्ली. RRB Recruitment 2020: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड यानी कि आरआरबी एनटीपीसी के 2792 पदों पर भर्तियां कर रहा है. ये भर्तियां ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर की जाएगी. भारतीय रेलवे के इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की निुयक्तियां ईस्टर्न रेलवे में की जाएंगी. अगर आप भी ईस्टर्न रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी पढ़ लें, ताकि फॉर्म में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, क्योंकि विभाग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर ताजा नोटिफिकेशन की मानें तो इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी कि 14 फरवरी 2020 से भरे जाएंगे, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च है. अगर कोई अभ्यर्थी 13 मार्च तक इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पाता है तो विभाग द्वारा उसका आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
ईस्टर्न रेलवे के ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों का 10वीं में कुल 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए. जिन अभ्यर्थियों का 10वीं में 50 प्रतिशत से कम अंक होगा वो इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट से जुड़ी अधिक जानकारी ईस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
ईस्टर्न रेलवे के ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन के लिए जनरल वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस देनें होगे. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. आवेदन शुल्क से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.