Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Supreme Court on Election Candidates Criminal Record: सुप्रीम कोर्ट का राजनीतिक दलों पर चला डंडा, पूछा- बताएं, आपने क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले नेताओं को क्यों दिया टिकट

Supreme Court on Election Candidates Criminal Record: सुप्रीम कोर्ट का राजनीतिक दलों पर चला डंडा, पूछा- बताएं, आपने क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले नेताओं को क्यों दिया टिकट

Supreme Court on Election Candidates Criminal Record: सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. गुरुवार को एक याचिका की सुनावाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को फटकार लगाते हुए कहां कि अब उन्हें यह बताना ही होगी कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को टिकट क्यों दिया.

Advertisement
Supreme Court on Election Candidates Criminal Record
  • February 13, 2020 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Supreme Court on Poll Candidates Criminal Record: राजनीति में बढ़ते आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राजनीतिक पार्टियों को अब हर हाल में बताना होगा कि वो आपराधिक पृष्ठभूमि वालें नेताओंं को टिकट क्यों दिया. साथ ही पार्टियों को इसकी जानकारी क्षेत्रिय अखबरों में भी छपवाना होगा. इसके अवाला पार्टियों के यह भी बताना पड़ेगा कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों व्यक्तियों को पार्टी में क्यों लिया. अगर किसी पार्टी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो सुप्रीम कोर्ट उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा.

एक अधिवक्ता की तरफ से राजनीति में बढ़ते आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को लेकर याचिक जारी की गई थी. जिसकी सुनवाई गुरुवाई को थी. इस याचिका कि सुनवाई जस्टिस आर एफ नरीमन और जस्टिस रवींद्र भट की पीठ कर रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह फैसला याचिकाकर्ता की दलीले सुनने के बाद दिया गया. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जिन नेताओं का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है अब उन्हें भी इसकी जानकारी देनी पड़ेगी.

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से राजनीति में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं की संख्या तेजी बढ़ रही है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा हर वर्ष चुनाव से पहले आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं का रिकॉर्ड जारी किया जाता. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी एडीआर ने डाटा जारी किया था. जिसमें दिल्ली के 70 सीटों पर चुने गये विधायको में 37 के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी राजनीतिक पार्टियों के लिए गाइडलाइन : Supreme Court guidelines for Political party

  1. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को सुनाव से 48 घंटे पहले आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं की रिकॉर्ड जारी करना होगा.
  2. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं का डाटा क्षेत्रिय अखबार में पब्लिश करवाना होगा.
  3. आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं को टिकट क्यों दिया उसका कारण हर हाल में बताना होगा और ये भी बताना होगा कि उन्होंने बेदाग नेताओं को टिक क्यों नहीं दिया.
  4. पार्टी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं की उपलब्धियां और योग्यता की भी जानकारी दें.
  5. राजनीतिक पार्टियों को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं की जानकारी ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर भी देना होगा.

ICC World Cup 2019 SA vs BAN Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

Jp Nadda BJP President: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, कहा- पार्टी को नए मुकाम पर पहुंचने में कोई कसर नहीं छोडूंगा

The Global Eye Conclave 2020: पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में द ग्लोबल आई कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन, 2030 तक सुपर पावर भारत बनने की दिशा में तेजी की कोशिश

Tags

Advertisement