Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi: 12 फरवरी को है हग-डे, अपने प्रेमिका को यें शायरी भेजकर करें विश

Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi: 12 फरवरी को है हग-डे, अपने प्रेमिका को यें शायरी भेजकर करें विश

Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi: कल यानी कि 12 फरवरी को हग-डे सेलिब्रेट किया जाएगा. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को विश करना चाहते हैं तो ये वेस्ट शायरी हैं जिनकी मदद से आप उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. हग डे के दिन बायफ्रेंड गलफ्रेंड एक दूसरे से गले मिलते है और दिल से अपनापन जाहीर करते हैं. एक प्यार भरा हग सामने वाले का दिल जीत लेता हैं और उसका मूड फ्रेश कर उसे तरोताजा कर देता हैं.

Advertisement
Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi
  • February 11, 2020 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Happy Hug Day 2020 Shayari in Hindi: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी हैं. कल यानि 12 फरवरी को हर साल की तरह इस भार भी हग डे प्रेमी और प्रेमिकाओं द्वारा सेलिब्रेट किया जाएगा. हग डे के दिन बायफ्रेंड गलफ्रेंड एक दूसरे से गले मिलते है और दिल से अपनापन जाहीर करते हैं. एक प्यार भरा हग सामने वाले का दिल जीत लेता हैं और उसका मूड फ्रेश कर उसे तरोताजा कर देता हैं. प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से गले मिलकर वादा करते हैं कि मैं तुम्हारें साथ रहूंगा और कोई भी मुसीबत आने पर मिलकर सामना करेंगे.

हग डे का मतलब होता है एक दूसरे से गले मिलना और अपनापन दिखाना. इसके अलावा हग करने या गले मिलने के कई स्वास्थ्य से जुड़े फायदे है. इस बात का जिक्र डॉक्टर भी अपनी कई रिपोर्ट्स में कर चुके हैं. डॉक्टरों की मानें तो हग करने या गले लगने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है, मूड फ्रेश रहता है, तनाव कम होता है और दिल में अपनापन जाहीर होता हैं. गले मिलने से प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते और मजबूत होते हैं. हग डे का वेलेंटाइन वीक में अहम हिस्सा होता है क्योंकि इस दिन आप गले लगकर एक दूसरे के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं.

वेलेंटाइन वीक में प्रेमी-प्रेमिका रोज, टेडीबीयर, चॅाकलेट व तरह-तरह के गिफ्ट देकर एक दूसरे को रिझाते हैं. फरवरी का महीना प्यार का महीना है. वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए गर्लफ्रेंड- बॉयफ्रेंड साथ में घूमते है और रात को प्यार भरी बातें करके कैंडिल लाईट डेट पर जाते हैं. हग डे के बाद 12 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को आखिरी प्यार भरा दिन वेलेंटाइन डे आता है जिसका प्रेमी युगल बेसब्री से इंतजार करता हैं.

ये हैं हग डे की कुछ शायरियां जो आपके प्यार का दिल जीत लेगी

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
हैप्पी हग डे 2020

देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे 2020

बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो
हैप्पी हग डे 2020

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ
हैप्पी हग डे 2020

https://www.youtube.com/watch?v=PY05AqKFwUc

Happy Teddy Day 2020 Shayari in Hindi: क्यूट डेटी बियर आपके वैलेंटाइन डे को मनाएंगा खास

Valentine day 2020 Gifts: वैलेंटाइन डे-वीक में इन गिफ्ट से करें अपने प्यार का इजहार, यहां देखें लिस्ट

Tags

Advertisement