सिलिकॉन वैली में मोदी के स्वागत में जुटेंगे कई अमेरिकी सांसद

सिलिकॉन वैली में इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कॉस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत समारोह में अमेरिकी संसद की निचली सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी समेत कई सांसद जुटेंगे.

Advertisement
सिलिकॉन वैली में मोदी के स्वागत में जुटेंगे कई अमेरिकी सांसद

Admin

  • September 26, 2015 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

सैन जोस. सिलिकॉन वैली में इंडो अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कॉस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत समारोह में अमेरिकी संसद की निचली सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी समेत कई सांसद जुटेंगे. सैन जोस के सैप सेंटर में 27 सितंबर को मोदी का स्वागत समारोह है.

आयोजकों के मुताबिक सैप सेंटर के स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पहुंच रहे अमेरिकी सांसदों में पेलोसी के अलावा हवाई स्टेट से सांसद तुलसी गबार्ड, टेक्सस स्टेट से सांसद शीला जैक्सन एवं पेटे सेशन्स, नॉर्थ कैरोलिना राज्य से सांसद ईबी होल्डिंग और वाशिंगटन स्टेट से सांसद जेम्स एडेलबर्ट शामिल हैं.

कैलिफॉर्निया स्टेट से सबसे ज्यादा सांसद पहुंचेंगे

मोदी के स्वागत में कैलिफॉर्निया राज्य से ही आधा दर्जन से ज्यादा सांसद पहुंच रहे हैं. आयोजन स्थल कैलिफॉर्निया राज्य के तहत ही आता है. कैलिफॉर्निया स्टेट से सांसद अमरीश बाबूलाल, डाना टायरोन रोहराबैचर, जॉन गारामेंडी, जेरी मैकनॉर्नी, लॉरेटा एल सांचेज, इरिक स्वॉलवेल और ईडी रॉयस सैप सेंटर में मौजूद होंगे.

 

Tags

Advertisement