GUJCET 2020: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (GUJCET 2020) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं कर सके उम्मीदवारों के पास आज आवेदन करने का आखिरी का मौका है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. GUJCET 2020 का एडमिट कार्ड मार्च 2020 में जारी किया जाएगा. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का आयोजन 31 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. वहीं गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का रिजल्ट मई 2020 को जारी किया जाएगा.
GUJCET 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) की तरफ से गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (GUJCET 2020) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (GUJCET 2020) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं कर सके उम्मीदवारों के पास आज आवेदन करने का आखिरी का मौका है. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (GUJCET 2020) के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) की तरफ से पहले GUJCET 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 फरवरी 2020 तय की गई थी. बोर्ड ने उम्मीदवारों के अनुरोध के बाद रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 10 फरवरी 2020 कर दी थी. GUJCET 2020 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवार को सलाह है कि GUJCET 2020 से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
GUJCET 2020के लिए ऐसे करें आवेदन
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 (GUJCET 2020) रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे GUJCET 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
GUJCET 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की तरफ से GUJCET 2020 का एडमिट कार्ड मार्च 2020 में जारी किया जाएगा. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का आयोजन 31 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा. वहीं गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का रिजल्ट मई 2020 को जारी किया जाएगा. इस टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं और 12वीं एग्जाम पास होना जरूरी है.
HPPSC Prelims Answer Key 2019: एचपीपीएससी प्रीलिम्स आंसर की 2019 जारी, hppsc.hp.gov.in