JEE Main April 2020: जेईई मेंस 2020 अप्रैल एग्जाम डेट बदली, जानें पूरी शेड्यूल @jeemain.nta.nic.in

JEE Main April 2020: जेईई मेंस अप्रैल एग्जाम 2020 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. अगर आप भी जेईई मेंस अप्रैल एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं तो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है. इसके अलावा अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल भी चेक कर सकते हैं.

Advertisement
JEE Main April 2020: जेईई मेंस 2020 अप्रैल एग्जाम डेट बदली, जानें पूरी शेड्यूल @jeemain.nta.nic.in

Aanchal Pandey

  • February 8, 2020 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JEE Main April 2020: संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) मेंस अप्रैल एग्जाम के लिए नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी जेईई मेंस अप्रैल एग्जाम 2020 में शामिल होने वाले हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई मेंस एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें, ताकि कोई भी एग्जाम से जुड़ी सूचना न छूटने पाये.

एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन की माने तो ऑनलाइन आवेदन कल यानी कि 7 फरवरी 2020 से भरे जा रहे हैं, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2020 है.

जेईई मेंस अप्रैल एग्जाम 3 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. जबकि यह परीक्षा 9 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि ये एग्जाम की पहले की डेट थी, लेकिन विभाग द्वारा अब एग्जाम 5,7,9 और 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

जेईई मेंस अप्रैल एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि जेईई मेंस एग्जाम एक वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम जनवरी में आयोजित किया जाता है. जबकि दूसरा एग्जाम अप्रैल में आयोजित किया जाता है. 2018 में यह एग्जाम मई में आयोजित किया गया था.

CBSE Class 10th 12th Date Sheet 2020: सीबीएसई कक्षा 10 और 12 बोर्ड एग्जाम 2020 डेटशीट जारी, cbse.nic.in

UPTET 2019 Result Declared: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 रिजल्ट जारी, updeled.gov.in

UPTET 2019 Result: यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट इस दिन होगा जारी, updeled.gov.in

Tags

Advertisement