Budget 2020 Highlights: आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी सुबह 11 बजे संसद में बजट 2020 पेश किया और बजट भाषण के दौरान इमकम टैक्स में छूट, रोजगार के अवसर पैदा करने और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज करने से जुड़ी घोषणाओं के साथ ही लोककल्याणकारी नीतियों की घोषणा की. यहां देखें आम बजट 2020 से जुड़े हर अपडेट्स और यूनियन बजट 2020 की पूरी जानकारी.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा फुल बजट यानी आम बजट 2020 पेश किया. बजट 2020 में सबसे बड़ी घोषणा टैक्सपेयर्स के लिए की गई और उनके लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने आयकर छूट की सीमा में सकारात्मक बदलाव किए, जो कि आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. वित्त मंत्री ने किसानों, युवाओं और समाज के लगभग हर तबके के लिए लोककल्याणकारी घोषणाएं कीं.
इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत
-5 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं
-7 से 7.5 लाख तक के इनकम पर 10 फीसदी टैक्स
-7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 फीसदी टैक्स
-10 से 12.5 लाख तक की आय पर 20 फीसदी
-12.5 से 15 लाख तक की आय पर 25 फीसदी
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में आज सुबह 11 बजे संसद में अपना दूसरा बजट भाषण पढ़ा. बजट 2020 पर नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही आम लोगों की भी नजर थी, क्योंकि आर्थिक मोर्चे में पिछड़ी केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अगले एक साल तक किस तरह की आर्थिक नीतियों पर चलने वाली है और किस तरह की लोककल्याणकारी नीतियों के क्रियान्वयन पर जोर देने वाली है, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जीडीपी रेट, इकॉमोनिक ग्रोथ रेट के साथ ही समूल विकास का रास्ता बनेगा, यह देखना अहम है. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अहम बैठक की.
माना जा रहा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर से लाल कपड़े से लिपटे बही खाते में बजट 2020 के दस्तावेज को संसद में पेश करेंगी और बजट भाषण पढ़ेंगी. माना जा रहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्टर पर होने वाले खर्च को बढ़ाने और आयकर में छूट समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. साथ ही रोजगार सृजन से जुड़े अनाउंसमेंट भी कर सकती हैं. बीते दिन यानी 31 जनवरी को जारी किए गए इकॉनोमिक सर्वे में नरेंद्र मोदी सरकार ने उम्मीद जताई कि आर्थिक विकार दर 6.1 से 6.5 के बीच रह सकती है.
FM Nirmala Sitharaman: We propose to bring a personal income tax regime, where income tax rates will be reduced, so now, person earning between Rs 5-7.5 lakhs will be required to pay tax at 10% against current 20%. pic.twitter.com/NTwxGegLt1
— ANI (@ANI) February 1, 2020
FM Nirmala Sitharaman: In the proposed regime, those with income between Rs 7.5-10 lakhs can pay tax at 15% against the current 20%. Those with income between Rs 10-12.5 lakhs can pay tax at 20% against 30%
— ANI (@ANI) February 1, 2020
यहां देखें बजट 2020 से जुड़े अपडेट्स और बजट भाषण और नरेंद्र मोदी सरकार के आम बजट 2020 से जुड़ी पूरी जानकारी:
https://www.youtube.com/watch?v=UTjcxJc_teE
Union Cabinet approves #Budget2020, Finance Minister Nirmala Sitharaman to present the budget in Lok Sabha shortly https://t.co/a7nujOT669
— ANI (@ANI) February 1, 2020