Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • MG ZS EV Delivery Starts: भारत में एमजी जेडएस ईवी की डिलिवरी शुरू, एमजी मोटर इंडिया ने पहली यूनिट EECL को सौंपी, जानें एमजी की इलेक्ट्रिक कार की कीमत और फीचर्स

MG ZS EV Delivery Starts: भारत में एमजी जेडएस ईवी की डिलिवरी शुरू, एमजी मोटर इंडिया ने पहली यूनिट EECL को सौंपी, जानें एमजी की इलेक्ट्रिक कार की कीमत और फीचर्स

MG ZS EV Delivery Starts: ब्रिटिश कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एमजी (मौरिस गैराज) ने भारत में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की डिविलरी शुरू कर दी है और एमजी मोटर इंडिया ने पहली एसयूवी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईसीएल) को सौंपी है. 23 जनवरी को भारत में लॉन्च एमजी जेडएस ईवी की बिक्री दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में शुरू हो चुकी है. एमजी जेडएस ईवी को भारत में 20.88 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 23.58 लाख रुपये है. जानें MG ZS EV में कौन-कौन से फीचर्स हैं. पूरी डिटेल.

Advertisement
MG ZS EV Launch Delivery Starts
  • January 28, 2020 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. MG ZS EV Delivery Starts: एमजी (मौरिस गैराज) मोटर इंडिया ने बीते 23 जनवरी को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV लॉन्च की. इस धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले ही महज 27 दिनों में 2800 यूनिट से ज्यादा बुकिंग हुई. शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये में लॉन्च एमजी जेडएस ईवी के टॉप वैरिएंट्स की कीमत 23.58 लाख रुपये है. लॉन्चिंग के 4 दिन बाद ही एमजी इंडिया ने जेडएस ईवी की पहली डिलिवरी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईसीएल) को की.

देश में मोबिलिटी के भविष्य और इसमें एमजी मोटर इंडिया जैसी मोटर वाहन कंपनियों की भूमिका पर बोलते हुए ईईएसएल के एमडी सौरभ कुमार ने कहा कि भारत में मोबिलिटी का भविष्य बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी बेस्ड है जो कि टिकाऊ भी है. यह देखकर खुशी होती है कि एमजी मोटर इंडिया जैसी निजी कंपनियां सरकार के ईवी विजन को बढ़ावा देने के लिए मजबूत कदम उठा रही हैं. इलेक्ट्रिक वीइकल को अपनाने से कई लाभ होते हैं, जैसे वायु प्रदूषण कम करना और महंगे फ्यूल पर कम निर्भरता.

उल्लेखनीय है कि एमजी ने भारत में जेडएस को फेरिस वाइट, कोपनहेगन ब्लू और करंट रेड कलर ऑप्शन के साथ ही एक्साइट और एक्सक्लूसिव जैसे वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. फिलहाल MG ZS EV की बिक्री दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद में ही शुरू हुई है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी बिक्री अन्य शहरों में भी शुरू होगी. एमजी जेड एस ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 44.5 KWh की अल्ट्रा हाई डेंसिटी बैटरी लगी है जो कि 143 पीएस मैक्सिमम पावर और 353 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकती है. एमजी जेडएस ईवी की बैटरी के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज होने पर 340 किलोमीटर तक चल सकती है. बैटरी को चार्ज होने में 6-8 घंटे लगते हैं. इसमें ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन है.

MG ZS EV के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (मोबाइल रिमोट कंट्रोल आदि), सभी यानी पांचों लोगों के लिए सीट बेल्ट, डुअल पैनल पैनारोमिक स्काई रूफ, इलेक्ट्रोनिक गियर शिफ्ट नोब, इको, स्पोर्ट और नॉर्मल जैसे 3 ड्राइविंग मोड, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फॉलो मी हेडलैंप्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डुर लॉक, इनफोटेनमेंट समेत कई धांसू फीचर्स हैं. एमजी जेडएस ईवी की टक्कर मार्केट में मौजूद हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और निसान की अपकमिंग कार निसान लीफ से होगी.

How To Prevent Coronavirus: कोरोना वायरस से खतरे में भारत भी, चीन में अब तक 106 लोगों की जान ले चुका है यह जानलेना वायरस, जानें कोरोनावायरस के लक्षण और बचने के उपाय

Sharjeel Imam Arrested: शाहीन बाग में भड़काऊ भाषण देने वाला जेएनयू पूर्व छात्र शरजील इमाम बिहार से गिरफ्तार, तलाश में थी दिल्ली पुलिस

Hyundai Kona Electric SUV Car India: कैसी है देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना, क्या है इस कार की ऑन रोड कीमत, माइलेज और डिजाइन के बारे में जानिए सब कुछ

Tags

Advertisement