Republic Day Shayari In Hindi 2020: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम यानी एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. इसी खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को आजादी भरी शायरी भेज कर शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
नई दिल्ली. गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो हल साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन साल 1950 को भारत सरकार अधिनियम यानी एक्ट 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था. एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था.
26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई.एन.सी) ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था. यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, अन्य दो स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं.
इसी खास मौके पर आप भी अपने परिजनों और दोस्तों को आजादी भरी शायरी भेज कर शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
https://youtu.be/VIuUp9wftJg