मक्का. सऊदी अरब के मक्का में गुरुवार को हुई भगदड़ में चार और भारतीयों की मौत हो गई है. इसके बाद मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 18 भारतीयों की मौत हो चुकी है. सऊदी अरब में हमारा कूटनीतिक मिशन स्थानीय प्रशासन और पीड़ितों के परिजनों के साथ मिलकर मृतकों की पहचान की पुष्टि करने और शवों को जल्द से जल्द लेने की औपचारिकताएं पूरी करने में जुटा है.’
साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘अधिकारी जानकारी जुटाने और लापता तीर्थयात्रियों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.’
इन चारों मरने वालों में दो गुजरात और एक-एक झारखंड व उत्तर प्रदेश से हैं. मरने वालों में गुजरात की हफीजाबहन सतर्ष दिवान और सैयद अब्दुल हुसैन शामिल हैं, जबकि झारखंड से रसूल अली और उत्तर प्रदेश से मोइनुद्दीन हैं. इसके अलावा हादसे में 13 भारतीय भी घायल हुए हैं.
कल ही सऊदी अरब में हज के दौरान मीना में भगदड़ मचने से 717 हज यात्रियों की मौत हो गई थी. अब तक हादसे में 18 भारतीयों की भी मौत हो चुकी है और इसमें 863 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 18 भारतीयों में 11 गुजरात, 3 झारखंड, 2 तमिलनाडु, 1 उत्तर प्रदेश और 1 महाराष्ट्र से हैं.