CA Final Result 2019: सीए फाइनल रिजल्ट 2019 आज जारी कर दिया जाएगा. पिछले साल नवंबर में आयोजित सीए फाइनल एग्जाम में जिन अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, वे आईसीएआई की इन वेबसाइट्स caresults.icai.org, icai.nic.in, icai.org, icaiexam.icai.org पर जाकर सीएम फाइनल रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. साथ ही एसएमएस के जरिये भी आसानी से अभ्यर्थी अपना सीए फाइनल रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.
नई दिल्ली. CA Final Result 2019: सीए फाइनल रिजल्ट 2019 के इंतजार में बैठे लाखों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट नवंबर सेशन फाइनल रिजल्ट 2019 आज यानी 16 जनवरी 2020 को किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थी सीए फाइनल रिजल्ट 2019 देखने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org लगातार देखते रहें, साथ ही इनखबर टीम भी इस प्रयार में है कि सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2019 की सबसे पहले जानकारी आपतक पहुंचा सकूं.
यहां बता दूं कि बीते साल नवंबर में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी इन इंडिया यानी आईसीएआई ने सीए फाइनल एग्जाम देशभर में आयोजित किया था जिसमें हजारों कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. अब कैंडिडेट्स सीए फाइनल रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे हैं. आज शाम तक सीए फाइनल रिजल्ट 2019 आने की संभावना है, जिसे अभ्यर्थी icai.org, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in साइट्स पर देख सकते हैं.
सीए फाइनल रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी SMS के जरिये भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए अगर आपको सीए ओल्ड कोर्स का फाइनल रिजल्ट देखना हो तो आप AFNLOLD स्पेस six digit roll number टाइप करें और 57575 पर मैसेज भेज दें. वहीं जिन अभ्यर्थियों को सीए न्यू कोर्स का फाइनल रिजल्ट देखना हो, वो CAFNLNEW स्पेस six digit roll number टाइप करें और 57575 पर मैसेज भेज दें. इसके बाद अभ्यर्थियों को सीए फाइनल रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
ऐसे देखें सीए फाइनल रिजल्ट 2019 (How to check CA Result 2019)
-सीए फाइनल रिजल्ट 2019 देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट की इन आधिकारिक बेवसाइट्स icaiexam.icai.org, caresults.icai.org. और icai.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे CA Result 2019 for the November exam लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन और रोल नंबर के साथ लॉग-इन करें.
– लॉग इन करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट को सीए नवंबर एग्जाम फाइनल रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
HBSE Date Sheet 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 टाइम टेबल जारी, डाउनलोड www.bseh.org.in