Hemant Soren On Arvind kejriwal Delhi Development Model: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह दिल्ली की सरकार और उनके कार्य प्रणाली से बहुत ही प्रभावित हुए है. और उनके कार्य को झारखंड में लागू करेंगे.
नई दिल्ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी के किए गए कार्य जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य नीतियों पर चर्चा की. शनिवार को हेमंत सोरेन ने कहा है कि वह दिल्ली सरकार के कार्य प्रणाली शिक्षा एंव स्वास्थ्य से काफी प्रभावित हुए है. और अपने राज्य यानी की झारखंड में भी इस तरह के कार्यक्रमों को लागू करना चाहते हैं.
हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैडंल पर ट्विट करते हुए लिखा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने का मौका मिला. उन्होंने झारखड की ओर उन्हें शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमने सार्वजनिक शिक्षा एंव स्वास्थ्य में क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई शानदार पहल के बारे में चर्चा की है. हमारे राज्य में भी ऐसी ही योजनाएं लाने के लिए बेहद प्रेरित हुआ हूं.
बता दें शुक्रवार को हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. मालूम हो 29 दिसंबर को हेमत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बता दें हेमंत सोरेन दूसरी बार झारखंड के सीएम बने है हालांकि वह इससे पहले केवल एक साल पांच महिने के लिए सीएम बने थे.2013 से लेकर 2014 तक ही वह सीएम के पद पर रहे.
It was a pleasure to meet Shri .@ArvindKejriwal 'ji Chief Minister of Delhi & extend warm wishes from Jharkhand. We also discussed about the stellar public education & health initiatives undertaken by @AamAadmiParty govt. Inspired to implement similar initiatives in Jharkhand. pic.twitter.com/XL0pSDOYll
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 3, 2020
Ghaziabad Fire Deaths: गाजियाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 5 बच्चों समेत 6 की मौत