लोगों को ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से जोड़ने के लिए फेसबुक की तरफ से शुरू की गई internet.org सर्विस का नाम बदलकर ‘फ्री बेसिक’ कर दिया गय है. फेसबुक ने नाम बदलने के साथ ही अपने प्लेटफार्म पर 60 नई फ्री सर्विसेज की शुरूआत की है.
नई दिल्ली. लोगों को ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से जोड़ने के लिए फेसबुक की तरफ से शुरू की गई internet.org सर्विस का नाम बदलकर ‘फ्री बेसिक’ कर दिया गय है. फेसबुक ने नाम बदलने के साथ ही अपने प्लेटफार्म पर 60 नई फ्री सर्विसेज की शुरूआत की है.
वेबसाइट और एप इस बड़े प्लेटफार्म का हिस्सा होगा जो internet.org के फ्री बेसिक सर्विसेज का एक्सेस पाने वाले करीब एक बीलियन लोगों को जोड़ेगा.
फेसबुक भारत के ग्रामीण इलाकों में ‘एक्सप्रेस वाई-फाई’ के नाम से भी एक प्रोग्राम लांच करने पर विचार कर रहा है.