Bank Holidays 2020: जनवरी 2020 में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays 2020, Bank Holidays 2020 Lists: नए साल 2020 के जनवरी महीने में सभी बैंक 9 दिन के लिए बंद रहेंगे. बैंकों में रविवार और महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. जिन्हें मिलाकर नेशनल हॉलीडे समेत पूरे 9 दिन की छुट्टियां होंगी. यहां आप बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Bank Holidays 2020: जनवरी 2020 में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Aanchal Pandey

  • December 31, 2019 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नए साल 2020 के पहले महीने यानी जनवरी 2020 में सभी बैंक नौ दिनों के लिए बंद रहेंगे. बैंक रविवार और महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहता है. जनवरी में नया साल, भोगी, मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस रविवार और शनिवार की छुट्टियां समेत पूर 9 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में सभी ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वो अपने बैंकों के सभी जरूरी कामों को समय से पूरा कर लें.

नेशनल हॉलीडि गणतंत्र दिवस इस साल रविवार को ही पड़ रहा है. कई बैंकों में राज्‍यों में खास मौकों पर खास छुट्टियां भी होती हैं. हम आपको यहां बता रहे हैं कि जनवरी 2020 में बैंकों में कितनी और किस-किस तारीख को छुट्टियां हैं ताकि आप बैंकों में छुट्टियों की लिस्‍ट बना सकें और उसी हिसाब से बैंक जाएं.

जनवरी में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 जनवरीः नए साल की वजह से देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे.

5 जनवरीः इतवार को बैंक बंद रहते हैं.

11 जनवरीः RBI नियमों के मुताबिक, देशभर में बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। मिजोरम में इसी दिन मिशनरी डे भी है.

12 जनवरीः बैंक रविवार को काम नहीं करते हैं.

14 जनवरीः भोगी

15 जनवरीः मकर संक्रांति

19 जनवरीः रविवार है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश.

25 जनवरीः सेकेंड सैटरडे है, लिहाजा पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

26 जनवरीः संडे है। साथ ही गणतंत्र दिवस भी.

Also Read, ये भी पढ़ें- KVS TGT PGT Teacher Jobs 2020: केंद्रीय विद्यालय केवीएस टीजीटी पीजीटी शिक्षक भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, kvsangathan.nic.in

NEET PG Admit Card 2020 Released: नीट पीजी का प्रवेश पत्र आज होगा जारी, nbe.edu.in पर क्लिक कर करें डाउनलोड

Happy New Year 2020 Wishes in Telugu: नए साल 2020 के खास मौके पर अपने तेलुगू दोस्तों को उनकी भाषा में फोटो, SMS, GIF, ग्रीटिंग्स फेसबुक, वॉट्सएप मैसेज भेज कर करें विश

Tags

Advertisement