India Vs Australia 2020 ODI Series Full Schedule: भारत नए साल में वनडे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. जनवरी में कंगारू टीम तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 3-2 से शिकस्त दी थी. पिछली सीरीज को अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन इस बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया कोई चूक नहीं करेगी. स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह के आने से टीम की बॉलिंग और धारदार होगी. साल 2019 में भारत ने वऩडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली. भारत साल 2020 में वनडे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज से करेगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी (शनिवार) से होगी. इस ऑस्ट्रेलिया के इस भारत दौरे पर दोनों टीम में इस बात की जंग होगी कि सर्वश्रेष्ठ कौन है. बीती सीरीज की बात करें तो भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही थी. इस सीरीज के दो मैच लगातार भारत ने जीते लेकिन आखिरी के तीनों वनडे मैच भारतीय टीम हार गई. साल 2019 में भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के हौंसले बुलंद हैं.
वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से लेकर भारतीय टीम का वनडे में प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. भारत ने विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज को उसके घरेलू मैदान पर हराया उसके बाद हाल ही में भारत दौरे पर आई विंडीज टीम को भी वनडे सीरीज में शिकस्त दी. कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत साल 2019 में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से एकदिवसीय सीरीज हारा उसके अलावा भारत वनडे सीरीज में विजयी रहा है.
साल 2019 में अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए वनडे मैचों पर तुलनात्मक दृष्टि डाली जाए तो टीम इंडिया अव्वल रही है. इस साल भारत ने सबसे ज्यादा 28 वनडे मैच खेले जिनमें सर्वाधिक 19 मैच जीतने में सफल रहा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 23 एकदिवसीय मैच में 16 मैच जीते. इस दौरान भारत की जीत का प्रतिशत 70.37 रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया का 69.56 रहा.
https://youtu.be/PHfkHRXkik4
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस बार पिछली हार से सबक लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने की पुरजोर कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे. उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी भी होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 2020 फुल शेड्यूल
तारीख | दिन | टीम | मैच | वेन्यू |
14 जनवरी 2020 | शनिवार | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | पहला वनडे | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |
17 जनवरी 2020 | मंगलवार | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | दूसरा वनडे | सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट |
19 जनवरी 2020 | गुरुवार | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | तीसरा वनडे | एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु |
Also Read: