Ghaziabad Fire Deaths: गाजियाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 5 बच्चों समेत 6 की मौत हो गई है. हादसा सोमवार को गाजियाबाद के लोनी में एक पड़ोस में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण हुआ. सभी मरने वाले एक ही परिवार के हैं. हादसे में 5 बच्चे और एक महिला की मौत हुई है.
लोनी. शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में सोमवार को गाजियाबाद जिले के लोनी, यूपी में छह लोगों की मौत हो गई. बच्चों में सबसे छोटा सिर्फ पांच साल का था. सभी पीड़ित एक ही परिवार से हैं. इनके नाम परवीन (40), फातिमा (12), साहिमा (10), रतिया (8), अब्दुल अज़ीम (8) और अब्दुल अहद (5) हैं. वे जिस कमरे में थे वहां से आग फैलने पर पीड़ित भागने में असमर्थ थे. घटना मौलाना आजाद कॉलोनी में हुई, जहां स्थानीय लोग शोक में डूब गए हैं. बच्चों के साथ एक महिला की भी मौत हो गई. करंट लगने से फ्रिज में करंट उतर आया जिसके कारण ये मौत हुई हैं.
गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने कहा, एक महिला और पांच बच्चों ने अपने आवास में शॉर्ट सर्किट के कारण अपनी जान गंवा दी. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण घर में रखा फ्रिज जलकर राख हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शॉर्ट-सर्किट का कारण अभी ज्ञात नहीं हैय इस बीच संबंधित अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. घर में 5 बच्चे और महिला सो रहे थे. कहा जा रहा है कि मौत आग या दम घुटने के कारण हुई थी. घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की मौलाना आजाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर में एक घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हुई. पुलिस ने जानकारी दी है कि उत्तरांचल विहार कॉलोनी में शार्ट सर्किट के कारण घर में रखा फ्रिज और बैटरी इनवर्टर फटने से आग लग गई.
आग लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आग तेज हो चुकी थी. बताया गया है कि परिवार मूल रूप से बागपत जनपद के जानी गांव का रहने वाला है. कई वर्षों से लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र उत्तरांचल विहार कॉलोनी में अपने 100 वर्ग गज के मकान में रहता है. पांचों बच्चों के पिता का नाम आसिफ अली है वह मकान की पहली मंजिल पर रहता है. नीचे उसका बड़ा भाई युसूफ अपनी पत्नी परवीन के साथ रह रहा था. बताया जा रहा है यूसुफ और आसिफ अपने गांव में किसी शादी समारोह में गए थे. पांचों बच्चे रात में परवीन के सो रहे थे.
Also read, ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Advices Nitish Kumar: असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दी सलाह, कहा- देश की खातिर बीजेपी छोड़ें