Government Jobs Calendar 2020: सरकारी जॉब कैलेंडर 2020 जारी, आरआरबी ग्रुप डी, एसएससी सीजीएल और यूपीएससी भर्ती सहित अन्य डिटेल्स
Government Jobs Calendar 2020: सरकारी जॉब कैलेंडर 2020 जारी, आरआरबी ग्रुप डी, एसएससी सीजीएल और यूपीएससी भर्ती सहित अन्य डिटेल्स
Government job calendar 2020: बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है, दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी ग्रुप डी सहित कई पदों पर भर्तियां करेगा. वहीं कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीपीओ, फेज-8 और सीजीएल के पदों पर भर्ती करेगा. इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग भी एनडीए सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जारी करेगा.
December 28, 2019 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
नई दिल्ली. Government job calendar 2020: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. भारत सरकार 2020 में होने वाली भर्तियों के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. खबरों की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड 2020 में रेलवे में कुल 300000 पदों पर भर्तियां करेगा. ये भर्तियां भारतीय रेलवे के विभिन्न विभागों में की जाएंगी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अभी नहीं जारी किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन पदों पर भर्तियां के लिए नोटिफिकेशन जनवरी के पहले सप्ताह में या फिर 15 जनवरी के बाद जारी किया जा सकता है.
रेलवे के विभिन्न विभागों में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट नियमित अंतराल पर चेक करते रहें ताकि कोई भी महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. इसके अलावा 2020 में एसएससी के तहत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
SSC’s selection posts phase 8: रिपोर्ट की मानें तो कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी फेज 8 के तहत कई पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 15 जनवरी तक जारी किया जाएगा, जबकि ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी से फरवरी महीने तक भरे जाएंगे.
SSC CPO 2020: साल 2020 के कैलेंडर की माने तो कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीपीओ के पदों पर भर्तियां के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल में जारी करेगा. जबकि परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
CGL 2020: कैलेंडर की माने तो कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन सितंबर में जारी करेगा. सितंबर में आवेदन जारी होने के बाद अर्ह अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
UPSC exams: भर्तियों के वार्षिक कैलेंडर की मानें तो संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी एनडीए और एनए पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन 8 जनवरी को जारी करेंगा. इसके अलावा यूपीएससी आईएएस और आईपीएस कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च में जारी करेगा.
RRB Recruitment 2020: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड 2020 में रेलवे ग्रुप डी, ग्रुप सी, आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन और गैजेटेड समेत कई पदों पर भर्तियां के लिए आवेदन जारी करेगा. आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकेंगे.