बिहार पर्व: औरंगाबाद में लालू को मिली थी बड़ी हार

इंडिया न्यूज़ आज अपने विशेष शो 'बिहार पर्व' में औरंगाबाद के सियासी समीकरण समझने के लिए औरंगाबाद के सूर्य मंदिर पहुंचा है. 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद से बीजेपी के रामधार सिंह ने आरजेडी के सुनील कुमार सिंह को हराया था. औरंगाबाद में कुल 6 विधानसभा की सीटें हैं. 2010 में 6 में से 5 सीटें NDA के खाते में गयीं थीं.

Advertisement
बिहार पर्व: औरंगाबाद में लालू को मिली थी बड़ी हार

Admin

  • September 24, 2015 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. इंडिया न्यूज़ आज अपने विशेष शो ‘बिहार पर्व’ में औरंगाबाद के सियासी समीकरण समझने के लिए औरंगाबाद के सूर्य मंदिर पहुंचा है. 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद से बीजेपी के रामधार सिंह ने आरजेडी के सुनील कुमार सिंह को हराया था. औरंगाबाद में कुल 6 विधानसभा की सीटें हैं. 2010 में 6 में से 5 सीटें NDA के खाते में गयीं थीं. 
 
हडियाही-उत्तर कोयला नहर को पूरा करना एक बड़ा चुनावी मुद्दा. 2010 चुनाव में नवीनगर से जेडीयू, कुटुम्बा से जेडीयू, रफीगंज से जेडीयू, गोह से जेडीयू और ओबरा से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. औरंगाबाद नक्सल प्रभावित इलाका है इसके चलते यहां विकास की योजनाएं प्रभावित रहीं हैं.  
 

Tags

Advertisement