UPSC Civil Services Exam 2020: यूपीएससी ने जारी की सिविल सर्विस एग्जाम 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें, upsc.gov.in

UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक रूप से सिविल सर्विस एग्जाम 2020 की पूरी डिटेल जारी कर दी है. बता दें कि सिविल सर्विस एग्जाम 2020 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 12 फरवरी 2020 को जारी किया जाएगा. इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडिया फॉरेन सर्विस (IFS) के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए हर वर्ष यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. यूपीएससी सिविल सर्विस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
UPSC Civil Services Exam 2020: यूपीएससी ने जारी की सिविल सर्विस एग्जाम 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें, upsc.gov.in

Aanchal Pandey

  • December 18, 2019 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आधिकारिक रूप से सिविल सर्विस एग्जाम 2020 की पूरी डिटेल जारी कर दी है. बता दें कि सिविल सर्विस एग्जाम 2020 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 12 फरवरी 2020 को जारी किया जाएगा. देश के सबसे बड़े प्रतियोगी एग्जामों में से एक यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में हर वर्ष 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं. इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडिया फॉरेन सर्विस (IFS) के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए हर वर्ष यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन किया जाता है. सिविल सर्विस एग्जाम 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर मौजूद आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी सिविल सर्विस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इन तीनों परीक्षाओं में शामिल होना उम्मीदवारों के लिए जरूरी होता है. प्रीलिम्स एग्जाम सिर्फ एक क्वालीफाइंग एग्जाम होता है. वहीं मेंस एग्जाम में निंबध समेत सामान्य अध्ययन के 5 पेपर होते हैं. मेंस एग्जाम पूरे 1500 का अंक होता है. इंटरव्यू परीक्षा 250 अंकों की होती है. उम्मीदवारों को सलाह है यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

UPSC Civil Services Exam 2020 की महत्वपूर्ण डेट

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम 2020 का नोटिफिकेशन 12 फरवरी 2020 को जारी किया जाएगा. यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 12 फरवरी 2020 से होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 3 मार्च 2020 है. वहीं यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2020 का आयोजन 31 मई 2020 को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. बीते 6 सालों मे पहली बार है जब सिविल सर्विस एग्जाम का आयोजन जल्दी किया जाएगा. पिछले वर्ष सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन जुलाई-अगस्त महीने में किया गया था.

UPSC Civil Services Exam 2020 की डिटेल्स ऐसे करें डाउनलोड

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2020 की डिटेल्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे UPSC Civil Services Exam 2020 के लिंक पर क्लिक करें.

UPSC Civil Services Exam 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.

नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एग्जाम की पूरी डिटेल स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार डिटेल्स का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

JIPMER PG Result 2020: जेआईपीएमईआर पीजी रिजल्ट 2020 जारी, jipmer.edu.in

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: जानें कब तक होंगी केंद्रीय विद्यालयों में 6,000 शिक्षक पदों पर भर्तियां kvsangathan.nic.in

Tags

Advertisement