Bihar D.El.Ed 2019 Result Declared, Bihar D.El.Ed 2019 Parinam Jari: बिहार डीएलएड 2018-19 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही बिहार डीएलएड 2020 के लिए भी रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ाकर 24 दिसंबर कर दिया गया है.
पटना. Bihar D.El.Ed 2019 Result Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डीएलएड फर्स्ट इयर का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से शैक्षिक सत्र 2018-19 डीएलएड रिजल्ट जारी कर किया गया है. जो छात्र डिप्लोमा इन ऐलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब बिहार एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं. बिहार डीएलएड 2018-19 रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने भी बिहार डीएलएड रिजल्ट की पुष्टि की है. बिहार डीएलएड 2019 परीक्षा का आयोजन 3 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार बिहार डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 24,190 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 21,034 छात्रों ने डीएलएड 2018-19 परीक्षा को पास कर लिया है. बिहार बोर्ड डीएलएड एग्जाम 2019 बिहार बोर्ड की ओर से पहली बार 27 मई से 31 मई 2019 तक आयोजित किया गया था. छात्र फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर बिहार डीएलएड 2018-19 रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How To Check BSEB DElEd Result 2019: बिहार बोर्ड डीएलएड 2018-19 रिजल्ट कैसे करें चेक
छात्र ध्यान दें कि बिहार डीएलएड 2020 शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharboardvividh.com जाकर 24 दिसंबर 2019 तक बिहार डीएलए़ड 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इससे पहले बिहार डीएलएड 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2019 थी. बिहार डीएलएड जाइंट एंट्रेंस टेस्ट 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 दिसंबर 2019 से हुई थी.