India Vs West Indies 2nd ODI Toss: विशाखापट्टनम दूसरे वनडे में कीरोन पोलार्ड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया

India Vs West Indies 2nd ODI Toss: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच में टॉस हो चुका है. वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक परिवर्तन किया गया है. शिवम दुबे को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल की गई है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम में सुनील एम्ब्रिस की जगह इविन लुइस को शामिल किया है. जबकि हेडन वाल्श की जगह खैरी पियर अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे.

Advertisement
India Vs West Indies 2nd ODI Toss: विशाखापट्टनम दूसरे वनडे में कीरोन पोलार्ड ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया

Aanchal Pandey

  • December 18, 2019 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

विशाखापट्टनम. भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. भारत के नजरिए से ये मुकाबला उसके लिए काफी अहम है. अगर भारत की टीम ये मैच जीतने में सफल रही तो उसकी सीरीज में वापसी हो जाएगी. वहीं कीरोन पोलार्ड भारतीय सरजमीं पर 16 साल बाद पहली बार वनडे सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगे. कैरेबियन टीम ने साल 2002/03 में भारत की धरती पर वनडे सीरीज जीती थी. उसके बाद से कैरेबियन टीम को भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के आगे लगातार संघर्ष करना पड़ा है.

विशाखापट्टनम में अगर भारत को ये मैच जीतना है तो विराट कोहली को साल 2018 का प्रदर्शन दोहराना होगा. 24 अक्टूबर 2018 को खेले गए मैच में विराट कोहली ने इस मैदान पर कैरेबियन टीम के खिलाफ 157 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनके अलावा अंबाती रायडू ने 73 रन बनाए. भारत ने कुल मिलाकर 6 विकेट पर 321 रन बनाए थे. इसके बावजूद भारत इस मैच में नहीं जीत पाया था. 322 रनों के टारगेट को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम भी निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेटक पर 321 रन ही बना पाई. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और शिमरॉन हेटमायर ने धुंआधार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शाई होप ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली वहीं हेटमायर 94 रन बनाकर आउट हुए.

इस दूसरे वनडे मैच में जहां भारतीय टीम में एक परिवर्तन किया गया है वहीं वेस्टइंडीज ने दो चेंज किए हैं. भारत की ओर से शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. जबकि कैरेबियन टीम में सुनील एम्ब्रिस की जगह इविन लुइस की वापसी हुई. इसके अलावा हेडन वाल्श की जगह खैरी पियर कैरेबियन टीम में अपने वनडे करियर का आगाज करेंगे. 

https://youtu.be/ApWDpKLNpsw

भारत की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), इविन लुइस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खैरी पियर, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल

Also Read:

India Vs West Indies 2nd ODI Dream XI Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे मुकाबले में ड्रीम इलेवन पर इस टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

India Vs West Indies 2nd ODI Online Live Streaming: विशाखापट्टनम में भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे वनडे आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs Australia ODI Squad: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की वनडे टीम की घोषणा, मार्नस लाबुशाने को मिला मौका

https://youtu.be/a5aJo62DAWU

Tags

Advertisement