India Vs West Indies ODI Head To Head: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आगाज 15 दिसंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में होगा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में पटखनी देने के बाद वनडे सीरीज की भी तैयारी कर ली है. कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते कैरेबियन टीम की भारत केे आगे राह आसान नहीं होगी. वेस्टइंडीज करीब 16 वर्षों से भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीता है.
चेन्नई. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज खेलने के लिए कमर कस चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस साल भारत ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया साल 2019 में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में सभी टीमों को हराया है. वहीं अगर कैरेबियन टीम की बात की जाए तो वह साल 2019 में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. आइए हम आपको आंकड़ों के आधार पर बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच कितने मैच खेले गए और उनके रिजल्ट्स क्या रहे.
AUS vs NZ Test: डेविड वॉर्नर ने सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ रचा इतिहास, अब स्मिथ के रिकॉर्ड पर नजर
https://youtu.be/eaYcjx9chJw