Australia Vs New Zealand 1st Pink Ball Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थे में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में कीवी टीम महज 166 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई फॉस्ट बॉलिंग के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक न चली और वे लगातार आउट होते रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कसी बॉलिंग करते हुए मिचैल स्टार्क ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ रॉस टेलर ही संघर्ष कर सके. उन्होंने 80 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग्स में 416 रन बनाए थे.
पर्थ. मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच में कीवी टीम पहली पारी में 166 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स के आगे कोई भी न्यूजीलैंड का बल्लेबाज टिक नहीं सका और एक के बाद एक आउट होते रहे. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक 80 रन रॉस टेलर ने बनाए. कंगारू गेंदबाजों ने कीवियों पर इस तरह कहर बरपाया कि उनके सात खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंचे. मिचैल स्टार्क ने मारक बॉलिंग करते हुए सबसे अधिक 5 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी के आधार पर 250 रनों की बढ़त मिली. कंगारू टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 416 रन बनाए थे.
पर्थ में जब दूसरे दिन खेल समाप्त हुए तो उस समय न्यूजीलैंड ने 109 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. रॉस टेलर 66 और बीजे वाटलिेंग बगैर खाता खोले नाबाद थे. तीसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो रॉस टेलर और बीजे वाटलिंग ने न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया. वाटलिंग बहुत देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रॉस टेलर अपने स्कोर में सिर्फ 14 रन जोड़कर चलते बने. इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद निचले क्रम में अगर कॉलिन डि ग्रैंडहोम को छोड़ दिया जाए तो कोई कुछ नहीं कर सका. ग्रैंडहोम ने 23 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड ने 55.2 ओवर के खेल में 166 रन बनाए.
कंगारू गेंदबाज किस कदर कीवी बल्लबाजों पर हावी थे उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 7 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए मिचैल स्टार्क ने सबसे अधिक 5 खिलाड़ियों को आउट किया. उनके अलावा नाथन लियोन को 2 विेकेट मिले. जबकि जोस हेजलवुड, पैट कमिंस और मार्नस लैबुशान 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.
New Zealand all out for 166!
Australia take a huge 250-run first-innings lead. They have not asked the visitors to follow on and will come out to bat again.#AUSvNZ SCORECARD 👉 https://t.co/lywZNrst6O pic.twitter.com/5U4LK4BfSa
— ICC (@ICC) December 14, 2019
एक समय ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया हो सकता न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दे. क्योंकि फॉलोऑन देने के लिए टीम के पास कम से कम 200 रनों की बढ़त होनी चाहिए. इसके बावजूद कंगारू टीम ने कीवियों को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बैटिंग करना मुनासिब समझा. न्यूजीलैंड के लिए दुर्भाग्य ये है कि वह इस टेस्ट मैच में बैकफुट पर जा चुका है. अब न्यूजीलैंड को वापसी करना टेढ़ी खीर है. पिछले 30 वर्षों से न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अब तक खेले गये सभी डे नाइट टेस्ट मैच में विजयी रहा है.
Also Read