India Vs West Indies 1st ODI Online Live Streaming: वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराने के बाद भारत ने कैरेबियन टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कमर कस ली है. टीम इंडिया और विंडीज टीम के बीच 15 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला इसी दिन चेन्नई में खेला जाएगा. जहां वेस्टइंडीज की टीम टी20 सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाएगी. वहीं भारतीय टीम कैरबियन टीम के खिलाफ वनडे में अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. साल 2019 में वेस्टइंडीज की टीम एक भी वनडे मैच भारत ने नहीं जीत पाई है.
चेन्नई. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज के लिए कमर कस ली है. विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया कैरेबियन टीम को हराने उतरेगी. पिछले काफी समय से भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में कैरेबियन टीम भारत को उसकी सरजमीं पर चुनौती देगी. लेकिन भारत ने जिस तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के आगे विंडीज की राह आसान नहीं होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब कहां और कैसे देख सकते हैं.
पिचले कुछ समय से टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में हावी रही है. वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया जहां टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. इस एकदिवसीय सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया. एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका. इन दोनों मैचों में विराट कोहली ने शतक लगाए थे. मौजूदा समय में विराट एक बार फिर प्रंचड फॉर्म में हैं. किंग कोहली ने जिस तरह से कैरेबियन टीम के खिलाफ हैदराबाद और मुंबई टी20 इटंरनेशनल मैच में अर्धशतक जड़े उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट को रोकना आसान नहीं होगा.
https://youtu.be/a5aJo62DAWU
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पहला मुकबला?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा. भारत के हाथों टी20 सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट भी इस मैच का लाइव टेलीकास्ट करेगा. वहीं मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी. जबकि आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से सुनाया जाएगा. इस मैच की कमेंट्री को विभिन्न ट्रांसमीटर्स पर सुना जा सकता है.
भारत की वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत केएल राहुल
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेशन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, इविन लुइस, कीमो पॉल, खैरी पियर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श
Also Read:
https://youtu.be/-6GjlSfA6II