PM Imran Khan Attacks Narendra Modi Govt: नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार को हिंदू रेसिस्ट बताया जो धार्मिक आधार पर भेदभाव करती है.
नई दिल्ली. भारतीय मुसलमानों के हितैषी होने का दावा करने वाले पाकिस्तानी पीएम इमरान खान नरेंद्र मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक पर बौखला उठे हैं. ट्वीट कर इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को हिंदू रेसिस्ट बताया. इमरान खान ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में भारत एक प्रणाली के तहत हिंदू जातिवाद की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसकी शुरुआत कश्मीर पर कब्जे से हुई.
इमरान खान ने आगे कहा कि भारत में मुसलमान और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अनियंत्रित हिंसा हो रही है. इमरान खान ने वर्ल्ड वॉर 2 का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया को समझना चाहिए कि नरंसहार करने वाली जर्मन नाजी पार्टी को लेकर लोगों की चुप्पी से ही दुनिया में दूसरा विश्व युद्ध छिड़ा था.
इमरान खान ने परमाणु हमले की गीदड़ भभकी देते हुए आगे कहा कि परमाणु को लेकर नरेंद्र मोदी एजेंडा और पाकिस्तान को धमकी दुनिया के लिए नरंसहार के साथ तबाहीभरा नतीजा होगा. इमरान खान ने कहा कि जैसे जर्मन को नाजी ने बांटा ऐसे ही भारत को पीएम नरेंद्र मोदी ने बांट दिया. इसलिए अब नरेंद्र मोदी के भेदभावी एजेंडे को युद्ध और खून-खराबे की ओर ले जाने से रोकने के लिए बहुत देर हो चुकी है.
جوہری دوڑ میں مودی کاایجنڈا/پاکستان کو دھمکیاں قتل عام کیساتھ دنیاکیلئےبھیانک نتائج کاسبب بنیں گی۔ نازی جرمنی کیطرح مودی کےبھارت میں اختلاف دیوارسےلگایاجاچکا،چنانچہ نسل پرستی کے ایجنڈے سےمغلوب خونریزی/جنگ پر آمادہ مودی کی راہ روکنےکیلئےدنیا آگے بڑھے،اس سے پہلے کہ بہت دیر ہوجائے۔
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 12, 2019
इमरान खान ने इससे पहले ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार कश्मीर की अवैध घेराबंदी और असम में 20 लाख मुस्लिमों की नागरिकता छीनकर, नजरबंदी कैंप लगाकर और अब नागरिकता संशोधन कानून पारित कर अपना हिंदू सुप्रीमों एजेंडा पूरा कर रही है.