KVPY 2019 Result Declared: दरअसल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना केवीपीवाई 2019 रिजल्ट घोषित कर दिया है. IISc KVPY 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर की तरफ से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना केवीपीवाई 2019 एग्जाम का आयोजन 3 नवंबर 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है.
KVPY 2019 Result Declared: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना केवीपीवाई रिजल्ट 2019 जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना केवीपीवाई 2019 रिजल्ट घोषित कर दिया है. IISc KVPY 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के बाद आगे होने वाली प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर की तरफ से किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना केवीपीवाई 2019 एग्जाम का आयोजन 3 नवंबर 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने चयनित उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही केवीपीवाई 2019 रिजल्ट जारी करने के साथ ही हर कैटेगरी का कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद कटऑफ लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं.
IISc KVPY 2019 के हर स्ट्रीम का कैटेगरी वाइज कटऑफ
स्ट्रीम SA कटऑफ
स्ट्रीम SA जनरल और ओबीसी कैटेगरी का कट ऑफ 100 में 44 नवंबर गया है.
स्ट्रीम SA अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी का कटऑफ 100 में 32 नंबर गया है.
स्ट्रीम SA दिव्यांग कैटगरी का कटऑफ 100 में से 32 नवंबर गया है.
स्ट्रीम SB कट ऑफ
स्ट्रीम SB जनरल और ओबीसी कैटेगरी का कटऑफ 100 में से 49 नवंबर गया है.
स्ट्रीम SB एससी और एसटी कैटगरी का कट ऑफ 100 में से 33 नंबर गया है.
स्ट्रीम SB दिव्यांग कैटेगरी का कटऑफ 100 में से 33 नंबर गया है.
स्ट्रीम SX कटऑफ
स्ट्रीम SX जनरल और ओबीसी कैटेगरी कटऑफ 100 में से 59 नंबर गया है.
स्ट्रीम SX एससी और एसटी कैटेगरी कटऑफ 100 में से 43 नंबर गया है.
स्ट्रीम SX दिव्यांग कैटेगरी का कटऑफ 100 में से 43 नंबर गया है.
IISc KVPY 2019 Result ऐसे करें डाउनलोड
IISc KVPY 2019 Result डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे IISc KVPY 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें.
IISc KVPY 2019 Result लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.