PM Narendra Modi Trolled on Assam Tweet: पीएम नरेंद्र मोदी असम के लोगों को आश्वासन देने के लिए ट्वीट करने पर हुए ट्रोल, लोगों ने कहा- इंटरनेट बंद है तो कैसे पढ़ेंगे ट्वीट

PM Narendra Modi Trolled on Assam Tweet: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके आज असम के लोगों को आश्वासन दिया की उन्हें इससे डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएबी के पारित होने के बाद उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं- कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता है. यह फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा. हालांकि इसके बाद पीएम मोदी ट्रोल हो रहे हैं. लोगों ने कहा- इंटरनेट बंद है तो कैसे पढ़ेंगे ट्वीट. दरअसल विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के कारण असम में कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.

Advertisement
PM Narendra Modi Trolled on Assam Tweet: पीएम नरेंद्र मोदी असम के लोगों को आश्वासन देने के लिए ट्वीट करने पर हुए ट्रोल, लोगों ने कहा- इंटरनेट बंद है तो कैसे पढ़ेंगे ट्वीट

Aanchal Pandey

  • December 12, 2019 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करके असम के लोगों को आश्वासन दिया कि सीएबी के लिए वो चिंता ना करें. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, मैं असम के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सीएबी के पारित होने के बाद उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं- कोई भी आपके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति को नहीं छीन सकता है. यह फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा. उन्होंने लिखा, केंद्र सरकार और मैं खंड 6 की भावना के अनुसार असमिया लोगों के राजनीतिक, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

इसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल असम में कल से इंटरनेट सेवा बंद है. राज्यसभा से विधेयक पास होने के बाद असम में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. इस कारण असम में कर्फ्यू लगाया गया और इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गईं. अब लोगों ने पीएम मोदी को ट्रोल करना शुरू किया है कि उनके ट्वीट को असम में कैसे पढ़ा जाएगा जब वहां इंटरनेट सेवाएं बंद हैं.

यहां पढ़ें लोगों के ट्वीट्स

https://twitter.com/kumarshashwat97/status/1205013494631788544

https://twitter.com/nishant04483883/status/1204984425554907136

https://twitter.com/konpai_099/status/1204987760798339072

बता दें कि विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने से राजनीतिक नेताओं के आश्वासन के बावजूद पूर्वोत्तर, विशेष रूप से असम और त्रिपुरा में व्यापक विरोध हुआ है. विरोध प्रदर्शन के रूप में, असम में अस्थिर स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीन उड़ानें और 21 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं. साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए, असम के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चरैदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो) और कामरूप में सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. त्रिपुरा में मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. त्रिपुरा सरकार द्वारा जारी एक आदेश भी सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क पर एसएमएस को प्रतिबंधित करता है.

Also read, ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi on Assam Violence Protest: नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद असम में हो रही हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- असम की अस्मिता की करेंगे रक्षा

CAB Protest In Assam Tripura LIVE Updates: असम और त्रिपुरा में सीएबी का विरोध जारी, कई ट्रेनें-फ्लाईट्स रद्द, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया आश्वासन

Citizenship Amendment Bill Protest: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन के चलते गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं 16 दिसंबर तक स्थगित

Bangladesh on Citizenship Amendment Bill: नागरिकता संशोधन बिल पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने कहा- भारत को आपस में अपनी परेशानियों के लिए लड़ने दो, हमें फर्क नहीं पड़ता

Tags

Advertisement