कहीं कबाड़ी की दुकान पर तो नहीं बेची जा रहीं आपकी भेजीं चिट्ठियां?

आम लोगों की चिट्ठियों को कबाड़ में बेचने वाले पोस्टमैन पर मंगलवार को गाज गिर गई. प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर अलीगढ़ के एक पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले इस डाकिये को निलंबित कर दिया गया है. कबाड़ी की दुकान से मिलीं इन चिट्ठियों को दोबारा बांटने के लिए भी भेज दिया गया है.

Advertisement
कहीं कबाड़ी की दुकान पर तो नहीं बेची जा रहीं आपकी भेजीं चिट्ठियां?

Admin

  • September 23, 2015 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अलीगढ़. आम लोगों की चिट्ठियों को कबाड़ में बेचने वाले पोस्टमैन पर मंगलवार को गाज गिर गई. प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर अलीगढ़ के एक पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले इस डाकिये को निलंबित कर दिया गया है. कबाड़ी की दुकान से मिलीं इन चिट्ठियों को दोबारा बांटने के लिए भी भेज दिया गया है. 
 
इन चिट्ठियों में सामान्य चिट्ठियां हो या नौकरी के कॉल लेटर, आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट और वीजा के आवेदन सभी शामिल थे. 

Tags

Advertisement