CTET 2019: सीबीएसई सीटेट एग्जाम कल 8 दिसंबर रविवार को, जानें ड्रेस कोड और परीक्षा में क्या करें और क्या न करें
CTET 2019: सीबीएसई सीटेट एग्जाम कल 8 दिसंबर रविवार को, जानें ड्रेस कोड और परीक्षा में क्या करें और क्या न करें
CTET 2019: सीटेट (CTET) एग्जाम कल रविवार 8 दिसंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. इस बार सीटेट की परीक्षा में लगभग 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य हैं. सीटेट एग्जाम से जुड़ी इंस्ट्रक्शन अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
December 7, 2019 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
नई दिल्ली. CTET 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से सीटेट की परीक्षा कल यानी कि 8 दिसंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है. सीबीएसई सीटेट की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. पहला एग्जाम जुलाई, जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई सीटेट परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/CMS/public/home.aspx पर जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किया जा सकता है. कल आयोजित होने वाली परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल होना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड आज डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
सीटेट एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड : CTET CTET 2019 Admit card download follow these steps
सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना पर्सनल डेटिल्स इंटर कर सबमिट करें.
सीटेट एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
सीटेट एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.
अपने साथ अभ्यर्थी कैलकुलेटर, बॉल प्वाइंट पेन, एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो, एक आईडी कार्ड जरूर लेकर जायें.
परीक्षा सेंटर में नकल की सामाग्री और मोबाइल फोन पूरी तरह से वर्जित हैं. अगर किसी भी अभ्यर्थी के पास ये चीजे पाई जाती हैं तो उसे परीक्षा सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.