Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hyderabad Rape Accused Encounter Social Media Reaction: हैदराबाद रेप आरोपियों का पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में किया एनकाउंटर, लोगों ने कहा- बलात्कारियों को ऐसे ही मारना चाहिए

Hyderabad Rape Accused Encounter Social Media Reaction: हैदराबाद रेप आरोपियों का पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में किया एनकाउंटर, लोगों ने कहा- बलात्कारियों को ऐसे ही मारना चाहिए

Hyderabad Rape Accused Encounter Social Media Reaction: कुछ समय पहले हैदराबाद से एक दिल देहला देने वाली खबर आई थी, जहां कुछ लड़को ने एक महिला डॉक्टर का गैंग रेप कर उसक जिंदा जला दिया था. उस हादसे ने पूरे देश में आकरोश की एक लहर दौड़ा दी थी. अब खबर आई है कि तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के अंदर काफी खुशी की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
Hyderabad Rape Accused Encounter Social Media Reaction
  • December 6, 2019 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. 27 नवंबर की सुबह एक खबर ने सभी की नींद उड़ा कर रख दी. खबर थी हैदराबाद की रहने वाली एक 27 साल की महिला डॉक्टर के साथ कुछ लोगों ने पहले सामुहिक बलात्कार किया और फिर उसे जिंदा जलाकर मार दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी को निर्भया कांड की याद आ गई और पूरा देश आक्रोश की आग में उबलने लगा. साथ ही महिला के लिए न्याय की गुहार लगाने लगा. जगह-जगह सड़को पर पदर्शन होने लगे, लड़कियां सड़कों पर उतर आईं और सुरक्षा की मांग करने लगी. कानून से लेकर सरकार तक सभी से न्याय की मांग करने लगीं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी टॉप ट्रेंड वहीं महिला डॉक्टर थीं.

हालांकि पुलिस ने इस मामले में काफी फुर्ती दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तरा भी कर कर लिया, लेकिन अभी इंसाफ नहीं हुआ था. हर कोई चाहता था कि महिला की इस दर्दनाक मौर और उसके साथ हुए इस कुकर्म की भयानक से भयानक सजा इनको दी जाए, आरोपियों की सजा का मामला कोर्ट में चल ही रहा था कि आज सुबह एक बार फिर एक ऐसी खबर आई जिसने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. जी हां, महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप कर उसको जिंदा जला देने वाले सभी आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए तेलंगाना पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट कर अपनी बात रख रहे हैं. साथ ही पुलिस की काफी तारीफें भी कर रहे हैं. पहले यूजर इस बारे में बात करते हुए लिखते हैं कि Sab Rapisto ka Baap Cp Sajjanar…Real Hero ..Salute Sir. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि Now its time for unnao, delhi, and many more, वहीं तीसरे ने लिखा कि Well done.

Also Read…

Hyderabad Rape Accused Killed in Encounter: हो गया इंसाफ! हैदराबाद डॉक्टर के रेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

https://twitter.com/anandbinny06/status/1202780176674783233

https://twitter.com/sheenirmalkumar/status/1202780326147158016

https://twitter.com/rakesh_sonia/status/1202779802425380864

बता दें कि तेलंगाना पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों को उस वक्त गोली मारी गई जब वो चारों बीच रास्ते में भागने की कोशिश कर रहे थे. साथ ही बताया जा रहा है कि उन्हें अपराध स्थल पर हैदराबाद के पास एनएच 44 से ले जाया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर वार कर वहां से भागने की कोशिश की, जिसके बाद उनको गोली मार दी गई. कथित तौर पर यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियुक्तों को भागने से रोकने के लिए गोली चलाई गई जिसमें वो मारे गए.

https://twitter.com/asksingh21/status/1202779870230507520

https://twitter.com/NishaSh18183380/status/1202781213385056257

https://twitter.com/amittrivedi1/status/1202779833350025217

 

Hyderabad Doctor Rape Case: हैदराबाद की महिला डॉक्टर के बलात्कार में कहीं आपका भी तो हाथ नहीं?

Unnao Rape Victim Set Ablaze: यूपी के उन्नाव में दरिदों ने रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, 90 फीसदी झुलसी पीड़िता को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर लाया गया दिल्ली, 5 आरोपी गिरफ्तार

Unnao Rape Victim Set on Fire Case: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर, राज्यसभा में हुआ जमकर हंगामा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने की निंदा

Tags

Advertisement