Bharat Bond ETF Exchange Traded Fund scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोगों के लिए नई निवेश स्कीम भारत बॉन्ड ईटीएफ लेकर आई है. केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को मंजूरी दी है. यह देश की पहली कॉर्पोरेट बॉन्ड स्कीम है जो सरकारी कंपनियों और सार्वजनिक उपक्रमों के लिए फंड इकट्ठा करेगी.
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को देश में पहली बार कॉर्पोरेट बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को शुरू किया है. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भारत बॉन्ड ईटीएफ को मंजूरी दी गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रिटेल निवेशक अब कॉर्पोरेट बॉन्ड खरीद सकेंगे और सरकारी कंपनियों में निवेश कर सकेंगे. भारत बॉन्ड ईटीएफ के जरिए रिटेल निवेशक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अन्य सरकारी कंपनियों में बॉन्ड के जरिए निवेश कर सकेंगे. भारत बॉन्ड ईटीएफ में निवेशकों को दो तरह का मैच्योरिटी पीरियड का विकल्प मिलेगा- तीन साल और 10 साल. आइए जानते हैं भारत बॉन्ड ईटीएफ के बारे में प्रमुख बातें.
Also Read ये भी पढ़ें-
मॉब लिंचिंग के लिए आईपीसी और सीआरपीसी में होगा संशोधन- गृह मंत्री अमित शाह