HDFC Bank Net Banking Login, HDFC Net Banking Log in Kaise Karein: भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी की नेट बैंकिंग सुविधा ठप पड़ी है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहक पिछले तीन दिनों से नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप किन स्टेप्स को फॉलो कर एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा के लिए लॉग इन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. HDFC Bank Net Banking Login: एचडीएफसी बैंक भारत के प्रमुख प्राइवेट बैंको में से एक है. एचडीएफसी बैंक भारत में अपने लाखों कस्टमर्स को नेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है. एचडीएफसी नेटबैंकिंग को आसान, सुविधाजनक और परेशानी मुक्त लेनदेन करने के लिए पेश किया गया था. लेकिन पिछले तीन दिनों से एचडीएफसी ग्राहकों को नेट बैंकिंग इस्तेमाल नहीं पा रहे हैं. आईए जानते हैं कि आप किन स्टेप्स को फॉलो कर एचटीएफसी नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक के स्मार्टफोन में इंटरनेट होना जरूरी होता है. इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप किसी भी स्मार्टफोन में नेट बैंकिंग के अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं. नेट बैंकिंग की मदद से घर बैठ अपने कई काम पूरे कर सकते हैं. बिजली का बिस, पानी का बिल, बस, ट्रेन टिकट आदि अन्य काम आप नेट बैंकिंग की सहायता से पूरे कर सकते हैं.
How to login to HDFC Bank NetBanking: एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग में कैसे लॉगिन करें
यदि आप अपने एचडीएफसी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके पास एचडीएफसी ग्राहक आईडी और एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड होना आवश्यक है. बिना आईडी पासवर्ड के ग्राहक नेट बैंकिंग एप में लॉग इन नहीं कर सकता है. एचडीएफसी ग्राहक फिलहाल नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते हैं.
@narendramodi @PMOIndia Sir, in digital India our bank HDFC has stopped working digitally for 2 days now. There is no answer, and we are in panic! @HDFCBank_Cares @HDFC_Bank #hdfcbankdown @AmitShah @FinMinIndia Customers need help from you, what is exactly happening!
— Sandeep Amar (@sancalls) December 4, 2019
ये भी पढ़ें: HDFC Bank Net Banking Down From 3 Days: एचडीएफसी बैंक के डिजिटल चैनल 3 दिन से डाउन, अधिकारियों के पास नहीं कोई जवाब
ग्राहक अब कस्टमर आई डी और नेटबैंकिंग पासवर्ड (आईपीआईएन) के साथ अपने एचडीएफसी नेटबैंकिंग नेट बैंकिग सेवा का लाभ कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं..